बेटे की आत्महत्या का बदला लेने के लिए मां ने कराई अध्यापक की हत्या, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
UP News: मुरादाबाद में एक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने वाइस प्रिंसिपल की हत्या आत्महत्या करने वाले छात्र की मां के कहने पर की थी.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को हुई अध्यापक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके दो बेटों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला कविता ने बताया कि उसका छोटा बेटा 14 वर्षीय प्रिंस राघव श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. 13 फरवरी को उसने स्कूल में वाइस प्रिंसिपल शबाबुल को एक महिला टीचर के साथ बातचीत करते देख लिया था. इससे नाराज होकर शबाबुल और महिला टीचर ने उसकी पिटाई की थी.
बता दें कि पिटाई के बाद लड़के ने आत्महत्या कर ली थी.लड़के की मां वाइस प्रिंसिपल शबाबुल को सजा दिलाना चाहती थीं,लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी इसके बाद उसने अपने दोनों बेटों को उकसाया और शबाबुल की हत्या की साजिश रची और इसके लिए कई दिन तक शबाबुल की स्कूल आते-जाते समय रेकी की थी. मंगलवार की सुबह उसके दोनों बेटों शिवम् राघव और उनके एक दोस्त हर्ष चौधरी ने मिलकर अध्यापक शबाबुल की स्कूल जाते समय हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे.
गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद
दिन दहाड़े अध्यापक की गोली मार कर हत्या देने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था. गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. जिससे पुलिस को काफी मदद मिली और पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी थी.पुलिस के मुताबिक घटना में इस्तेमाल मोटर साईकिल शिवम् की थी और उसे हर्ष चौधरी चला रहा था और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे जिस आरोपी ने गोली चलाई वह नाबालिग है जो शिवम् का छोटा भाई है.
चारो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना में ये चारों आरोपी शामिल थे, जिनमे आत्महत्या करने वाले छात्र की मां कविता उसके दो भाई और एक उनका दोस्त कुल चार आरोपी हैं. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है और मुख्य रूप से यह घटना आत्महत्या का बदला लेने के लिए की गयी थी. मृतक अध्यापक शबाबुल श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाते थे और स्कूल में वह वाइस प्रिंसिपल थे. जिनकी हत्या कर दी गयी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहाँ से चारों आरोपियों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर याचिकाकर्ताओं को मिली राहत , 11 नवंबर को अगली सुनवाई