मुरादाबाद: निजी कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट, 3 लोगों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप
UP News: मुरादाबाद में एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने तीन सहकर्मियों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है,
![मुरादाबाद: निजी कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट, 3 लोगों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप Moradabad private company woman working beaten up three people accused of molestation ann मुरादाबाद: निजी कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट, 3 लोगों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/57563ad1fb2d45c916355601945371951726303774300856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने अपनी कंपनी में काम करने वाले तीन लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़ित युवती ने विनोद, नितिन और सुनील दिवाकर पर मारपीट व छेड़छाड़ करने के आरोप लगाये हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया है कि वह एक डिजिटल कंपनी में काम करती है. कंपनी में प्रमोशन के परीक्षा चल रही थी उस परीक्षा में किसी ओर की जगह दूसरा लड़का पेपर कर रहा था, उसकी मेरे द्वारा वीडियो बनाई गई. उसी दौरान विनोद, नितिन और सुनील दिवाकर द्वारा मेरा मोबाइल छीन लिया गया, और मेरे साथ मारपीट व छेड़छाड़ की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विनोद ,नितिन और सुनील दिवाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पीड़िता ने कुछ साक्ष्य दिए हैं, उसके आधार पर जाँच की जी रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जाचं के लिए टीम भी गठित कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार के मंत्री का दावा- 'जब तक नीतीश कुमार जिंदा हैं तब तक किसी को नुकसान नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)