Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नया बवाल शुरू हो गया है. यहां की पॉश कॉलोनी में एक मुस्लिम डॉक्टर के मकान खरीदने से बात इतनी बिगड़ी कि हिन्दू समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ गया और नाराज होकर लोग सड़कों पर उतर गए और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने जिला प्रशासन ने मकान की रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की.
मुरादाबाद के रामगंगा विहार इलाके की पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी में एक हिंदू डॉक्टर ने अपना मकान एक मुस्लिम डॉक्टर दंपति को बेच दिया. कांठ रोड पर स्थित इस कॉलोनी में करीब 300 से 400 हिंदू परिवार रहते हैं, जो शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले डॉ. अशोक बजाज ने अपना मकान गुपचुप ढंग से दूसरे समुदाय की डॉ. यूसुफ को बेच दिया है इसके पहले इस पूरी कालोनी में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता था.
मुस्लिम परिवार को घर बेचने पर बवाल
महिलाओं ने भी इस पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्होंने यहां घर इसलिए लिया है क्योंकि यहां कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता. अगर यहां भी मुस्लिम परिवार आने लगे तो धीरे-धीरे हिंदू अपने घर बेचकर जाने लगेंगे. पल्लवी नाम की महिला ने कहा कि अगर यहां मुस्लिम परिवार रहेगा तो इससे परेशानी होगी और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हम नहीं चाहते कि कोई दूसरे समुदाय का व्यक्ति इस कालोनी में आकर बसे.
प्रदर्शन में शामिल अरविंद अग्रवाल ने भी डॉ अशोक बजाज पर मुस्लिम डॉक्टर को मकान बेचने पर सवाल उठाए और कहा कि वो यहां सालों से रहते थे और दो दिन पहले एक मुस्लिम डॉक्टर यूसुफ को मकान बेचकर चले गए जबकि उनके पड़ोस में रहने वाले दिव्यांशु यह मकान लेना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इस मकान के सामने ही मंदिर भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये मकान धोखाधड़ी करके षड्यंत्र के तहत बेचा है. हम चाहते हैं कि मकान वापस किया जाए और डॉ युसुफ कहीं और मकान खरीद लें.
इस मामले पर जब मकान बेचने वाले डॉ. बजाज और खरीदने वाले डॉ यूसुफ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जिला अधिकारी ने पूरे विवाद पर कहा कि ये प्रकरण हमारे सामने आया है. पुलिस और प्रशासन की टीम सभी पक्षों से बात कर रही है. हमारी कोशिश है कि सभी की सहमति से समाधान निकले. माहौल खराब करने वाली कोई चीज इसमें शामिल न हो. उम्मीद है जल्द ही समाधान निकलेगा.
संभल पर सपा से दरार! धर्मेंद्र यादव के बयान पर आई कांग्रेस सांसद की सफाई, जानें- क्या कहा?