Moradabad Rain: मुरादाबाद में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव के बीच शवयात्रा निकालने को मजबूर हुए लोग
UP Rain: मुरादाबाद में हो रही लगातार बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है. बारिश के कारण ज्यादातर जगहों पर जल जमाव की समस्या देखी गई. इस बीच कुछ लोगों को जल-जमाव के बीच से शवयात्रा निकलनी पड़ी.
Moradabad Rain: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण जल-जमाव की समस्या के चलते लोगों को कई समस्याओं से दो-चार भी होना पड़ रहा है. फिलहाल इस दौरान मुरादाबाद में हुई बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है. जिसके चलते शहर के नाले जाम होने से जल निकासी में समस्या हो रही है.
भारी बारिश होने के कारण नालियों में कचरा जमा होने के चलते बारिश का पानी सड़कों पर भर गया. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बीच सड़कों पर भरे नालियों के गंदे पानी के बीच लोगों को एक शव यात्रा को लेकर गुज़रने को मजबूर होना पड़ा. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है, इसको देखते हुए मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ नदियों के जल स्तर और सीवरेज प्लांट और जल निकासी का निरीक्षण किया.
बारिश ने खोली प्रशासन के दावे की पोल
मुरादाबाद में हो रहा भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों में जल जमाव की समस्या इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. ऐसे में लोगों को जरूरी काम होने पर नाले के गंदे पानी से होते हुए गुजरना पड़ रहा है. नालियों के जाम होने की वजह से अक्सर बारिश का पानी सड़कों पर भर जाता है. मुरादाबाद शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैकड़ों करोड़ रुपया लगाया जा चुका है, वहीं बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी है.
जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
फिलहाल मुरादाबाद जिला अधिकारी मानवेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है और बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा गया है और बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
लोगों को नदी से दूर रहने के निर्देश
मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 'बारिश को लेकर कंट्रोल रूम से जानकारी ली जा रही है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का पानी अब निकल चुका है अगर और बारिश होती है या नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो लोगों से नदी के बाढ़ के पानी से दूर रहने को कहा गया है. फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य हो चुकी है और जमा पानी निकल चुका है. आगे पानी न भरे इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं और नगर निगम इस पर कार्य कर रहा है'
इसे भी पढ़ें: