UP Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुरादाबाद की धरती से समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सपा के हालात कितने खराब हो चुके है बदत्तर हो चुके है. अब वो लाल पोटली हाथ मे लेकर घूम रहे हैं. जो डूब रहा होता है उसके लिए तो तिनके का सहारा ही बहुत होता है. सपा इस बार के चुनाव में पूरी तरह से डूबने जा रही है, इसलिए उन्होंने लाल पोटली का सहारा ले लिया है.


सपा-बसपा गुंडों की पार्टी-रक्षामंत्री
रक्षा मंत्री ने अमरोहा की धरती से लद्दाख में सेना का शौर्य भी याद दिलाया है. उन्होंने पूरे भाषण के दौरान कई बार सपा पर जोरदार प्रहार किए और सीधे तौर पर कहा कि सपा-बसपा गुंडो की पार्टी हैं. उनके ज्यादातर नेताओं पर मुकदमे दर्ज हैं और बड़े-बड़े नेता भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण जेल में बंद हैं. रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गुंडों के ऊपर बुलडोजर चला रखा है. उन्होंने कहा कि, कोई माई का लाल ये कह नहीं सकता की बीजेपी की सरकार में किसी भी मंत्री के ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगा सके. 


राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे-रक्षामंत्री
कल कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में लगाए गए आरोप का भी रक्षा मंत्री ने मुरादाबाद की धरती से जवाब देते हुए कहा कि वे कह रहे हैं कि मोदी जी की सरकार की गलत नीति के चलते पाकिस्तान और चीन की दोस्ती हो गई हैं. राहुल गांधी ये कहकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने जम्मू कश्मीर की एक घाटी उन्हें सौप दी थी. रक्षा मंत्री मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार चुन्नू के लिए एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अपर्णा यादव ने जनता से की अपील, बोलीं- मुलायम सिंह यादव की तरह BJP को आशीर्वाद दें


UP Election: चुनावों से पहले सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी पर कथित प्रेमिका ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूर्व विधायक अनूप संडा का ये मामला