UP Politics: मुरादाबाद (Moradabad) में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सनातन का मुद्दा बनाकर बीजेपी सरकार वोट लेना चाहती है. उन्होंने सनातन धर्म (Sanatana Dharma Row) पर हमले को बीजेपी के आरोप का खंडन किया. राकेश टिकैत ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ आए दिन बयानबाजी की जाती है. मुसलमानों की मजारें तोड़ी जा रही हैं. तब कोई बहस नहीं होती.
सनातन धर्म के विवाद में कूदे राकेश टिकैत
किसी ने गुस्से में सनातन पर कुछ कह दिया तो आप बहस करने लगे. कोई भी धर्म दूसरे धर्म को नीचा नहीं दिखाता है. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा न की धार्मिक किताब से. देश में 80 प्रतिशत हिंदू हैं. ऐसे में सनातन धर्म पर कौन चोट कर सकता है? उन्होंने कहा कि कोई हमला नहीं कर रहा बल्कि बीजेपी सरकार मुद्दे को बनाए रखना चाहती है ताकि चुनावी लाभ मिल सके. किसान नेता ने तंज कसते हुए कहा कि देश में दो तरह के हिंदू हैं. एक भारतीय हिंदू और दूसरा नौरंगिया हिंदू है.
देश में इमरजेंसी से भी ज्यादा हालात खराब
सरकार देश का इतिहास और संविधान बदलना चाहती है. राकेश टिकैत ने जी-20 शिखर सम्मेलन में पत्रकारों को सवाल पूछने की इजाजत नहीं देने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश में बोलने की आजादी खत्म हो गई. जी-20 सम्मेलन में विदेशी नेताओं को प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने दिया गया है. देश के हालात इमरजेंसी दौर से भी ज्यादा खराब हो चुके हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि वैचारिक स्तर पर किसानों का आंदोलन जारी है. अपनी बात कहना भी एक आंदोलन है. किसान नेता राकेश टिकैत एक कार्यक्रम में शामिल होने मुराबाद आए थे. किसानों के बीच उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.