Moradabad News: नदियों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन तैयार, सारी नदियों का हो चुका है सर्वे
UP News: मुरादाबाद में नदियों से अवैध अतिक्रमण के हटाने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं 5 जनपदों की सारी नदियों का भी सर्वे हो चुका है. वहीं शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट भी शुरु किए जाएंगे.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रशासन ने राम गंगा और गांगन नदियों में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की तैयारी कर ली है. मुरादाबाद मण्डल के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की नदियों में किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा और इसके लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. नदी के किनारे किये गए अवैध निर्माण को तोड़ा जायेगा लेकिन किसी को बेघर नहीं किया जायेगा.
अगर किसी गरीब के पास और कोई घर नहीं है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. किसी को उजाड़ना सरकार का मकसद नहीं है और न किसी की आजीविका को समाप्त किया जाएगा. अगर इस से किसी की आजीविका प्रभावित होती है तो उसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. लेकिन अब नदियों में अतिक्रमण किसी भी स्थिति में रहने नहीं दिया जायेगा. मुरादाबाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं. इसके साथ मुरादाबाद महायोजना 2030 भी जल्द ही शासन से पास होने वाली है.
शहर में कई बडे़ प्रोजेक्ट होंगे शुरु
शहर के लोगो को स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात जैसी मूलभूत सुविधाएं वर्ल्ड क्लास स्तर पर मिलें इसके लिए काम चल रहा है.मुरादाबाद का विकास अगले 50 सालों का विजन ध्यान में रखकर किया जा रहा है. ताकि हमारी आने वाली नस्लों को इसका फ़ायदा हो, इस से बहुत बड़े निवेश भी आने की हमें उम्मीद है. मुरादाबाद शहर को इससे एक नई दिशा मिलेगी, कई बड़े प्रोजेक्ट जैसे रिंग रोड है, एजुकेशन सिटी है, मेडिकल सिटी हैं, इंडस्ट्रियल एरिया और क्या-क्या चीज़ों की जरूरत पड़ सकती है वो सब ध्यान में रख कर काम किया जा रहा है.
मुरादाबाद में हर तरीके की सुविधा यहां के रहने वालों के लिए हो और साथ ही में उन्हें किसी तरीके की मुश्किल का सामना न करना पड़े. इन सारी व्यवस्थाओं को लाने का काम हो रहा है.पुराने शहर की बात करें तो जाम की समस्या है, अतिक्रमण की समस्या है या फिर नदियों में जो एंक्रोचमेंट हुआ है, जैसे रामगंगा नदी है या फिर जो पश्चिम दिशा में बहती है. गांगन नदी उसमें एंक्रोचमेंट है, उसे हटाने का अभियान पहले भी चला है.अब आगे भी चलने वाला है ताकि एनजीटी के नियमों का पालन होता रहे.
5 जनपदों की सारी नदियों का हुआ सर्वे
मुरादाबाद मंडल के सभी 5 जनपदों की सारी नदियों का सर्वे हो चुका, 1911 के गजेटियर में जिन नदियों का जिक्र है. उन सारी नदियों को फिर से वेरिफिकेशन किया गया है. उनकी वस्तु स्थिति जानकर अब उसके उद्धार के लिए काम किया जाएगा. अगर इसमें एंक्रोचमेंट है तो हटाया जाएगा. अवैध कब्जों को हटाया जाएगा और उसको फिर से पुरानी शक्ल में ले आने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: Kanpur Weather: कानपुर समेत कई इलाकों में रहेगा 5 दिन तक गर्मी का कहर, जानें क्या बोले मौसम वैज्ञानिक