Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य और पेट्रोल पंप मालिक नावेद को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद सपा नेता नावेद ने मुरादाबाद के मैनाठेर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने सपा नेता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नावेद की आरोपी से करीब 32 सेकंड बात हुई है. धमकी देने वाले ने नावेद से फोन पर कहा कि तुम्हें मारने के लिए सुपारी ली है.


मुरादाबाद के वार्ड 22 के जिला पंचायत सदस्य 31 मई को लखनऊ में सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके मुरादाबाद लौट रहे थे. जिला पंचायत सदस्य नावेद को उनके मोबाइल पर सुपारी लेकर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुंदरकी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद जुबेर के बेटे और जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद नावेद निवासी ग्राम ताहरपुर ने मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
शिकायत में बताया गया है कि 31 मई की शाम में वह लखनऊ से लौट रहे थे. रास्ते में 7:04 मिनट पर सीतापुर के इर्द गिर्द अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किया. इसके बाद उनका परिचय पूछा. बात करने वाले ने कहा कि मैंने तुम्हें गोली मारने की सुपारी ली है. यह बात सुनकर नावेद ने उसके बारे में जानना चाहा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. नावेद के मुताबिक उसकी युवक से 32 सेकेंड बात हुई थी. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार मोबाइल पर और कॉल की जिनको उन्होंने रिसीव नहीं किया. जिला पंचायत सदस्य ने फोन करने वाले से जान माल का खतरा जताया है. 


नावेद के पिता 2012 में बसपा के टिकिट पर विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हैं और उनकी माँ भी ब्लॉक प्रमुख रही हैं. नावेद का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है वह राजनीतिक व्यक्ति हैं और उनका अपना पेट्रोल पम्प का कारोबार है. एसपी देहात संदीप मीणा का कहना है कि सपा नेता की शिकायत पर मैनाठेर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस की सर्विलांस टीम कॉल करने वाले का पता लगा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.


ये भी पढ़ें: लखनऊ में कल इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, डायवर्ट किए गए ये रूट, देखें नया प्लान