Moradabad News: राम गंगा नदी किनारे बसे परिवारों के समर्थन में उतरीं सांसद रुचि वीरा, कहा- 'लड़ेंगे कानूनी लड़ाई'
UP News: मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने राम गंगा नदी के किनारे बसे घरों को हटाये जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि नदी किनारे बसे परिवारों की लड़ाई लड़ने के लिए वे कानून का सहारा लेंगी.
Moradabad News: मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद रूचि वीरा (Ruchi Veera) ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर राम गंगा नदी किनारे के अतिक्रमण मामले में बात की. रूचि वीरा ने कहा कि राम गंगा नदी के किनारे पर वहां भारी संख्या में लोग रहते हैं और आज से नहीं पिछले 50 वर्षों से वह यहां रहते आए हैं, वहां सारी व्यवस्थाएं की गई है. चाहे बिजली और चाहे सड़के हों और या कोई अन्य सुविधाएं हों. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि वहां जो 100 मीटर की दूरी पर रामगंगा के किनारे पर घर बने हुए हैं उन्हें वहां से हटाया जाएगा.
सांसद रुचिवीरा ने अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों ने मिलकर उन गरीब लोगो की आवाज़ उठाई है वहां पर लोग भी हैं और आप समझते हैं कि किस तरह से कोई अपने मकान या दुकान को अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर बनाता है तो अगर उसको एकदम से हटा दिया जाए तो उसको कहां ले जायेंगे? वह कैसे और कहां अपने परिवार के साथ रहेगा?
संसद में उठाएंगी मुद्दा
सपा सासंद ने कहा कि हमने आज बात रखी कि पहले नापतोल होगी उसमें जो भी लोग आएंगे उनकी बाकायदा सूची बनेगी और फिर उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. रुचि वीरा ने कहा मैं पूरे तरीके से उनके साथ खड़ी हूं और मैंने यह भी कहा था कि हम अधिकारियों से भी मिलेंगे और संसद में भी आवाज उठानी होगी तो उठायेंगे. चाहे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी कहना हो मैं सभी से उनकी बात को रखूंगी और उनके लिए समुचित व्यवस्था के बाद ही कोई और फैसला होगा या कोई और कार्रवाई होगी.
रूचि वीरा ने आगे कहा कि 'मैंने यह भी कहा था कि अगर कानूनी लड़ाई भी उन लोगों के लिए लड़ने का काम हुआ तो मैं उनके साथ हूं, हम उनके साथ ये लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. मैंने एक बात और रखी थी कि वहां कुछ लोगो ने चंदा पर उगाई करने का काम करना शुरू कर दिया है तो मैं आपसे ये कहना चाहती हूं, कि कोई भी वहां चंदा ना दे इस लड़ाई में जो भी खर्चा आएगा किसी भी तरह का मैं वो खुद करूंगी और ये लड़ाई मै आपके साथ लड़ने का काम करूंगी.'
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घटनास्थल का किया दौरा