UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं. अब फिर से सपा सांसद ने एक नया बयान दिया है. अपने समर्थकों के बीच बैठ कर मदरसों के सर्वे पर बयानबाजी करते हुए सपा सांसद ने ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब अल्लाह से दुआ करो कि कहीं तुम्हारे मदरसों पर बुलडोजर न चलने लगे. क्योंकि असम में मदरसों पर बुलडोजर (Bulldozer) चल भी रहे हैं. अगर ये निजाम खत्म हो गया तो हम इस्लाम से दूर हो जाएंगे.
सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने कॉमन सिविल कोड पर कहा कि सरकार अब यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने जा रही है. जिसके लागू होते ही तुम्हारे सारे हक खत्म हो जाएंगे. मुस्लिम इदारे मिट जाएंगे, मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा. तुम अपने बच्चो को क्या दोगे. सपा सांसद ने कहा कि 2019 के बाद से जो हालात उन्होंने पार्लियामेंट में देखे हैं, उसे लेकर वो इतने फिक्रमंद है कि उन्हें रात में नींद भी नहीं आती है.
सीएए-एनआरसी पर कही ये बात
सांसद ने कहा कि उन्हें बहुत अंधेरा नजर आ रहा है. लेकिन उनकी कौम को अभी इस बात का अंदाजा नहीं है. सीएए-एनआरसी लाने की बात हुई थी, हालांकि देश के मुसलमानों ने उसका विरोध किया था. लेकिन अगर वो कानून लागू होता है तो ये सरकार तुमसे बाप-दादाओं के कागज मांगेगी. कहां से लाओगे, फिर तुम्हे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी कह कर यहां से भगाया जायेगा.
बता दें कि यूपी में सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण शुरू हो चुका है. ये सर्वेक्षण पांच अक्टूबर तक पूरा करने की बात कही गई है. वहीं 25 अक्टूबर तक इसकी रिपोर्ट शासन को भेंजनी है. जिसकों लेकर बीजेपी सरकार पर विपक्ष तरह-तरह के आरोप लगा रहा है.
ये भी पढ़ें-