UP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच हुई रार का मुद्दा फिर चर्चा में है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने माना है कि एमपी में समाजवादी पार्टी को कुछ सीटें न देना कांग्रेस की गलती थी. जयराम रमेश के बयान पर अब मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है. 


एसटी हसन ने कहा कि जयराम रमेश ने बिल्कुल सही कहा है. हम तो सिर्फ 4 से 6 सीटें ही मांग रहे थे. मिल जाती तो क्या गलत बात थी. वह न देना और बल्कि ऐसा बयान दे देना जिससे जनता में गलत संदेश चला गया और उससे कांग्रेस पार्टी को बहुत नुकसान हो गया. अब जो गलती होनी थी वह तो हो गयी अब हमें आगे सोचना है. 


"एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करना चाहिए"


यूपी में सीटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये हमारे (सपा) और कांग्रेस के बड़े नेता फैसला लेंगे, मेरे स्तर का यह सवाल नहीं है. वह जो कुछ फैसला लेते हैं सोच समझ कर ही लेते हैं. हमें इस बार यूपी में अधिक से अधिक सीटें जितनी है. बीजेपी गठबंधन के पास सिर्फ 35 से 40 प्रतिशत वोट हैं जबकि बाकी का सारा वोट हमारे पास है, लेकिन अगर हम अलग लड़ेंगे तो नुकसान हो जायेगा. इसलिए सबको एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करना चाहिए. 


सपा सांसद ने आगे कहा कि अगर इनके एक प्रत्याशी के खिलाफ हमारा एक प्रत्याशी खड़ा होगा तो इनका बुरा हश्र हो जायेगा. एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे पर सपा सांसद ने कहा कि हम इस पर कोई भरोसा नहीं करते. आप सर्वे कर रहे हैं ठीक है, लेकिन यह तो वक्त बतायेगा कि कितनी सीट आ रही हैं. 


बीजेपी पर लगाए ये आरोप


बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि यह वो पार्टी है जो साम दाम दंड भेद सबका इस्तेमाल करती है. ईवीएम और मीडिया सबको सेट करके चलती है और उसके नतीजे हम देख ही रहे हैं. सर्वे पर हम विश्वास नहीं कर सकते. हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन 2024 में केंद्र में सरकार बनायेगा. 


ये भी पढ़ें- 


Swami Prasad Maurya Remarks: 'कर देंगे मुंह काला', नाराज संत समाज की स्वामी प्रसाद मौर्य को चेतावनी, अखिलेश यादव से की ये मांग