Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है. आरोप है कि सपा का जिला कार्यालय नजूल की जमीन पर बना है, जिसके बाद अब नगर निगम इस जमीन से कब्जा हटाने की तैयारी में हैं. नगर आयुक्त ने इस संबंध में जिला अधिकारी को चिट्ठी लिखकर पुलिस फोर्स मांगी है ताकि बल पूर्वक समाजवादी पार्टी कार्यालय खाली कराया जा सके.
मुरादाबाद में सरकारी ज़मीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर नगर निगम का अभियान चल रहा है. इस कड़ी में शनिवार को इस बात का खुलासा हुआ कि समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय भी नजूल की संपत्ति पर चल रहा था. नगर निगम ने दावा किया कि सपा का दफ्तर नजूल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाया गया है.
नजूल की भूमि पर बना सपा दफ्तर
समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय थाना सिविल लाइन इलाके में पॉश कॉलोनी में बना है. ये दफ्तर यहां पिछले तीस सालों से चल रहा था. इस कार्यालय के लिए साल 1994 नियम के विरुद्ध जाकर नजूल की भूमि आवंटित की गई थी. इस भवन की कीमत करोड़ों रुपये में हैं. जांच में पता चला है कि इसके आवंटन की जानकारी ज़िलाधिकारी को भी नहीं दी गई औ इसके कई कब्जेदारों की मृत्यु भी हो चुकी है.
इसके लिए ढाई सौ रुपये मासिक किराया तय किया गया था. जबकि नजूल की भूमि के आवंटन का अधिकार का डीएम के पास होता है. इस संबंध में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने डीएम अनुज सिंह को चिट्ठी लिखी है और पुलिस फोर्स की मांग की है. ताकि इस दफ्तर से अवैध कब्जे को वापस लिया जा सके. नगर निगम ने इस संपत्ति का निरीक्षण किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही नगर निगम द्वारा इस कार्यालय पर कार्रवाई हो सकती है.
माफिया अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति होगी कुर्क, एक्शन की तैयारी में जुटी प्रयागराज पुलिस