Moradabad News: भीषण गर्मी की मार से बर्बाद हो रही है तरबूज की खेती, किसानों में भी छायी मायूसी
Moradabad Farmers: भीषण गर्मी की वजह से इस साल तरबूज के किसानों की खेती बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि तरबूज खेत में पड़ा-पड़ा ही खराब हो रहा है.
Moradabad Watermelon Farmers Huge Losses: उत्तर भारत के तमाम राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नही हैं. गर्मी का मार से न सिर्फ आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बल्कि किसानों पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है. खासतौर पर गर्मियों में आने वाले फल तरबूज (Watermelon Farmers) की खेती की बात की जाए तो उसका बुरा हाल है. भीषण गर्मी की वजह से तरबूज की खेती को काफी नुकसान हो रही है. भीषण गर्मी की वजह से तरबूज खेत से उठाते ही टूट जा रहा है. जिसकी वजह से तरबूज के किसान इस बार काफी मायूस दिख रहे हैं.
गर्मी से खराब हुई तरबूज की खेती
इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिनभर चिलचिलाती धूप में इंसान तो क्या खेती भी सूख गई हैं. गर्म हवाओं की थपेड़ों से खेतीबाड़ी का बुरा हाल है. तरबूत की खेती करने वाले किसान तो बेहद परेशान है. तरबूज की खेती करने वाले किसान कृष्ण ने बताया कि इस बार अचानक पड़ी इतनी गर्मी से तरबूज के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. मैं एक किसान हूं लेकिन अब हमें इस खेती में कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. इस साल हमारी सारी मेहनत खराब हो गई है. हम जैसे ही खेतों में तरबूज उठाते हैं वो गर्मी की वजह से वहीं पर टूट जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी में नए मदरसों को नहीं मिलेगी सरकारी ग्रांट, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला