UP Politics: पीएम मोदी के भाषण पर सपा सांसद एसटी हसन का हमला, जानें- क्या कहा
UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा पीएम सिर्फ विपक्ष की आलोचना करते हैं, मणिपुर पर नहीं बोलते.
ST Hasan in PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लाया गया अविश्वास गुरुवार (10 अगस्त) को प्रस्ताव ध्वनि मत से गिर गया. विपक्ष ने बीच में ही प्रधानमंत्री के भाषण का बहिष्कार किया और सदन से वॉक आउट कर दिया, जिसके बाद वोटिंग की जरुरत ही नहीं पड़ी. अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा पीएम सिर्फ विपक्ष की आलोचना करते हैं, लेकिन मणिपुर पर कुछ नहीं बोलते.
सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री का इतिहास सब लोग जानते हैं. साल 2002 में गुजरात में क्या हुआ था. पीएम को इंसानियत के लिए तैयारी करना चाहिए थी. सपा सांसद ने कहा कि वो सिर्फ विपक्ष की आलोचना करते हैं. मणिपुर पर कुछ नहीं बोलते. वो सदन में रटा-रटाया भाषण दे रहे थे. उन्होंने मुद्दे का कोई बात नहीं की."
पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना
दरअसल गुरुवार को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था. अपने 133 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, यूपीए और इंडिया गठबंधन पर चुन-चुनकर हमले किए. उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला किया और बिना नाम लिए कहा कि उन्हें 13 बार लॉन्च करने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन हर बार लॉंचिंग फेल हो गई है. इसके साथ ही 2024 को लेकर पार्टी का एजेंडा सेट कर दिया वहीं मणिपुर में भी शांति की अपील की.
विपक्ष ने किया वॉक आउट
पीएम मोदी ने जब अपना भाषण शुरू किया तो विपक्ष लगातार मणिपुर के मुद्दे पर बोलने के लिए नारेबाजी करता रहा, लेकिन पीएम मोदी ने एक घंटे से ज्यादा भाषण में मणिपुर का जिक्र नहीं किया, जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया. हालांकि इसके कुछ ही पलों में पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र किया, लेकिन विपक्ष फिर रुका नहीं और वॉक आउट कर दिया.
ये भी पढ़ें- Brij Bhushan Singh: यौन शोषण केस बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय के मामले में आज होगी सुनवाई, जानें- अबतक क्या हुआ?