UP Politics: भाजपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को पाकिस्तान (Pakistan) और मुस्लिम लीग (Muslim League) की जन्मस्थली बताने पर मुरादाबाद (Moradabad) से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन (Dr ST Hasan) ने पलटवार किया है. सपा सांसद ने कहा की भाजपा (BJP) वाले हर उस चीज़ के खिलाफ हैं जिसमें मुस्लिम लफ्ज़ लगा हुआ है. भाजपा वालों को मुसलमान बर्दाश्त नहीं होता है. इन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है, पहले ये इतिहास पढ़ें, सपा सांसद ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है मुस्लिम लीग की स्थापना कैबिनेट मिशन प्लान फेल होने के बाद हुई थी. 


सपा सांसद ने कहा, अगर कैबिनेट मिशन प्लान फेल नहीं होता, तो न मुस्लिम लीग बनती और न ही पाकिस्तान बनता. हिंदुस्तान का मुसलमान ये जानता है कि पाकिस्तान के बनने से सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान के मुसलमानों का हुआ है. हम आज भी अपने ही मुल्क में पराए माने जाने लगे हैं और वो लोग सबूत मांगते हैं, जिन्होंने कभी अपने मुल्क के लिए कभी वफादारी नहीं की. सपा सांसद ने कहा कि इतिहास है इनका कोई भी आदमी आजादी के आंदोलन में जेल नहीं गया और न ही कोई शहीद हुआ है.


बीजेपी पर लगाया धमकाने का आरोप


बिहार में जेडीयू के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी के साले के घर पर ईडी के छापेमारी के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी हर वो हथकंडा इस्तेमाल करती है कि विपक्ष एक न हो, ये डराने और धमकाने की साजिशें हैं, हालांकि विपक्ष एक है हम समझते हैं कि ऐसी राजनीति बंद होनी चाहिए. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद होना चाहिए, सियासत में पारदर्शिता होनी चाहिए.


80 सीट जीतने के दावे पर ये कहा


चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों  को लेकर सपा सांसद ने कहा कि आम जन मानस परेशान हैं. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय बहुत से मुद्दों को लेकर जनता परेशान हैं. मुझे लगता है कि चारों राज्यों में जनता उन्हें हराएगी. 2024 के चुनाव में भाजपा 80 की 80 सीटें जीतने के दावे पर सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि यह चुनावी जुमले हैं. भोले भाले लोगों को इन चुनावी जुमलों का संदेश दे रहे हैं कि लोग भाजपा को वोट दे दें, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी. ये कितने भी दावे कर लें अब जनता तय करेगी कौन कितनी सीटें जीतेगा.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir: बनने के बाद अंदर से कैसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर? नई तस्वीरें आईं सामने