Shafiqur Rahman Barq Death: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया. बर्क का इंतकाल 94 साल की उइम्र हुा. वह संसद में सबसे वृद्ध सांसद थे. संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद रहे बर्क ने मुरादाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांसद ली.
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि "यह दुखद खबर है कि शफीकुर रहमान बर्क अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हम सभी और पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. एक बहुत बड़े नेता जो हमेशा समानता और न्याय की वकालत करते थे और कभी किसी से नहीं डरते थे, उनका निधन हो गया है."
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व बेबाक़ी के मिशाल, मा. सांसद, सम्भल, जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल अत्यंत दुखदायी है तथा समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं परिवारीजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ.
समाजवादी पार्टी ने बर्क के इंतकाल पर शोक जताया है. सपा के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट से लिखा गया- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो भावभीनी श्रद्धांजलि !
बर्क के निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शोक जताया. उन्होंने लिखा- पश्चिमी यूपी से लोकसभा के कई बार सांसद रहे श्री शफीकुर्रहमान बर्क़ का आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार एवं अन्य सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. वे काफी मिलनसार व नेक दिल इंसान थे.