Wrestlers Protest: मुरादाबाद सांसद ने पहलवानों को बताया देश का गौरव, बृजभूषण शरण सिंह पर कही ये बात
Moradabad News: मुरादाबाद से सपा सांसद ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने कहा कि गंगा में मेडल विसर्जित करने का फैसला ठीक नहीं है. मेडल देश का गौरव होता है.
Wrestlers Protest News: किसान नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) की दखलअंदाजी के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान गंगा में मेडल बहाए बिना हरिद्वार से वापस लौट गए. मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन (Moradabad SP MP ST Hasan) ने कहा कि पहलवानों ने मजबूरी में मेडल विसर्जन करने का फैसला किया. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के नाम पर मेडल जीते गए हैं. पहलवान देश का गौरव हैं. सरकार प्रदर्शनकारी पहलवानों की नहीं सुन रही है. मेडल बहाने के निर्णय से सपा सांसद सहमत नहीं हैं.
पहलवानों को सपा सांसद एसटी हसन ने दिया समर्थन
एसटी हसन ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति समर्थन जताया. उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग पर कहा कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि नरेश टिकैत ने पहलवानों से पांच दिनों का समय मांगा है. साक्षी मलिक ने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में मंगलवार शाम छह बजे पदकों को पवित्र नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाने की घोषणा की थी. सपा सांसद एसटी हसन ने आरोप लगाया कि सरकार जांच से बचती है.
आरोपों की जांच कराकर दोषी को सजा देने की मांग
उन्होंने कहा कि पहलवानों के आरोपों की जांच मामूली बात है. हम पहलवानों के साथ खड़े हैं. जांच कराकर दोषी की सजा दी जानी चाहिए. दिल्ली में साक्षी नामक युवती की हत्या पर भी सपा सांसद ने टिप्पणी की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा दरिंदे को जिंदा रहने का हक नहीं है. दरिंदे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. कथित लव जिहाद के मुद्दे पर भी सपा सांसद एसटी ने राय रखी. उन्होंने प्यार-मोहब्बत को दो दिलों का मामला बताया.