Moradabad Latest News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने सपा नेता आज़म खान की सपा से नाराज़गी और सदन में न बैठने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज़म खान सपा ही नहीं बल्कि देश के बहुत बड़े कद्दावर नेता हैं उनके साथ जो कुछ हुआ है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है जिन हालात से वह गुज़रे हैं, उन हालात को उनके जैसा व्यक्ति ही बर्दाश्त कर सकता था क्यूंकि वह बहुत दृढ़ इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति हैं. उनका स्वास्थ्य इस समय ठीक नहीं है और मुकदमों का बोझ भी उन पर बहुत है, पूरे देश से नेता लोग उनसे मिलना चाहते हैं इसलिए हो सकता है उन पर सदन में बैठने का समय न रहा हो.


मुलायम सिंह यादव से आजम खान की नाराज़गी पर सपा सांसद ने क्या कहा?


समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि आज़म खान सपा के संस्थापक सदस्य हैं और अब सपा के दो ही संस्थापक सदस्य बचे हैं हमें उम्मीद है कि वह पार्टी में रह कर ही इन तमाम ताकतों से लड़ेंगे. मुलायम सिंह यादव से नाराज़गी पर सपा सांसद ने कहा कि ये आज़म खान का बड़कपन है कि उन्होंने अपने आप को छोटा सा कार्यकर्ता बता दिया वर्ना देश और दुनिया जानती है कि वह कितने बड़े नेता हैं. हो सकता है किसी बात से उनको नाराज़गी हो घर के अंदर भी एक दूसरे से मन मुटाव हो जाता है.


सपा सांसद ने कहा - आजम खान से मिलने जाएंगे


सपा सांसद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के साथ उनका पूरा जीवन गुज़रा है. मुलायम सिंह यादव और आज़म खान ने साथ में रह कर बड़े बड़े संघर्ष किए हैं और पार्टी को इस जगह पर लेकर आये हैं. सपा सांसद ने कहा कि सीतापुर जेल से आते समय आज़म खान से कोई बात नहीं हो पाई थी सिर्फ मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं रामपुर उनसे मिलने जाऊंगा और उनसे बात करूंगा. उनके दर्द को मैं अच्छी तरह जानता हूं. हम उनकी हर तकलीफ में आज भी उनके साथ हैं वो हमारे लीडर हैं.


क़ुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सपा सांसद ने क्या कहा?


सपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं. हम उनको अपना आईडियल नेता मानते हैं. सपा सांसद ने क़ुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर कहा कि यह देश को कमज़ोर करने की साजिशें हैं यह लोग देश को पांच सौ साल पीछे घसीट कर ले जा रहे उस दौर में कोई संविधान नहीं होता था. सारी ज़मीन बादशाह की हुआ करती थी. क्या आज उस इतिहास की दोबारा पुनरावृत्ति की जाएगी. 


इसे भी पढ़ें:


UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब


UP News: यूपी में हर साल खर्च हो रहा 500 करोड़ लीटर पेट्रोल-डीजल, बीते तीन सालों का खर्च हैरान कर देगा