UP Politics: 'मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रही है BJP', पसमांदा मुस्लिमों को लेकर सपा MP एसटी हसन का बड़ा आरोप
ST Hasan News: मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब बनती है तो मुसलमानों को लगने लगता है कि अब हमारे साथ इंसाफ होगा. सपा ही मुसलमानों की हितैषी पार्टी है.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) ने बीजेपी (BJP) के योगी सरकार (Yogi Government) में पसमांदा मुस्लिमों को कैबनेट में भागीदारी देने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली कहावत आपने सुनी होगी, बस यह वही है. उन्होंने कहा कि सपा पसमांदा कहकर मुसलमानों को बांटती नहीं है, इस्लाम के अंदर सब बराबर हैं, साथ नमाज पढ़ते हैं, साथ खाते पीते हैं जो लोग पसमांदा की बात करते हैं वह मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इस्लाम में कोई छुआ-छूत नहीं, यह गुनाह है.
सपा सांसद ने कहा कि सपा की सरकार जब बनती है तो मुसलमानों को लगने लगता है कि अब हमारे साथ इंसाफ होगा. सपा की सरकार बनने से पहले तो मुसलमान थाने जाने से भी डरता था लेकिन मुलायम सिंह यादव ने पुलिस में मुसलमानों की भर्ती की और उर्दू को रोजी रोटी से जोड़ा इसलिए सपा ही मुसलमानों की हितैषी पार्टी है.
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर एसटी हसन ने क्या कहा?
इसके अलावा चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर सपा सांसद ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों और भारत वासियों को मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने वह कर दिखाया जो दुनिया नहीं कर पाई थी क्योंकि दुनिया यह समझती थी कि चांद के दक्षिण हिस्से में कोई नहीं जा पाएगा लेकिन हमारे वैज्ञानिकों ने यह कर दिखाया. चंद्रयान 3 को दक्षिण ध्रुव पर सफलता पूर्वक उतार दिया, वहां पहुंच गए और इतिहास रच दिया. अब इस मामले में दुनिया में हम नंबर वन पर पहुंच गए हैं.
एसटी हसन ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से संबोधित करने के सवाल पर कहा कि यह जुबान फिसलना नहीं है बल्कि बीजेपी के लोग जानबूझ कर फुलझड़ी छोड़ते हैं और फिर तमाशा देखते हैं. इनका यही काम है कि किस तरह मुस्लिम संस्कृति के नामों को बदलें और इनकी पूरी राजनीति हिन्दू-मुस्लिम के ऊपर है. इन्हें न विकास, महंगाई और रोजगार से मतलब है सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू-मुस्लिम का शिगूफा छोड़ना है और छोड़ दिया फिर यह बहस का मुद्दा बना देते हैं.
अजीज कुरैशी के बयान पर किया तंज
सपा सांसद ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर कहा कि वो बहुत ही बूढ़े हो गए हैं, अभी देश में ऐसी नौबत नहीं आई है और न ही आने वाली है क्योंकि यहां के हिन्दू भाइयों की बड़ी संख्या मुस्लिम भाइयों के साथ खड़ी है. हमने हाल ही में नूंह के अंदर देखा कि हिन्दू भाई मुस्लिम भाइयों की सुरक्षा के लिए खड़े हो गए. यह हमारी साझा संस्कृति है, प्यार-मोहब्बत का साथ है और जिस दिन यह खत्म हो गया, उस दिन हिंदुस्तान ही खत्म हो जाएगा.
एसटी हसन ने कहा, "मैं यह मानता हूं कि मुसलमान बहुत परेशान हैं और चिंतित हैं क्योंकि राजनीति हिन्दू-मुसलमान करके आगे बढ़ रही है और बीजेपी के नेताओं में इस बात की होड़ लगी हुई है कि जो जितना अधिक मुसलमान को परेशान करेगा, वह उतना ही बड़ा नेता कहलाएगा." आगामी 28 तारीख को नूंह में एक बार फिर यात्रा निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस वक्त ये यात्रा नहीं निकाली जानी चाहिए, पहले वहां का माहौल ठीक होना चाहिए और हिन्दू मुसलमान आपस में बैठकर मिलजुल कर बात करें और यात्रा की हिफाजत हिन्दू-मुसलमान मिलकर करें, ये हमारी संस्कृति है.
'राजाओं वाला दौर फिर लौट रहा है'
इसके अलावा यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के लखनऊ में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपनी कार चढ़ा देने के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि इनका घमंड सब को मालूम है. यह क्या कर सकते हैं यह भी सब जानते हैं, हो सकता है यह तो प्लेटफॉर्म के बाद ओवर ब्रिज पर ही अपनी गाड़ी चढ़ा दें क्योंकि इनके लिए नियम कानून और व्यवस्थाएं कोई हैसियत नहीं रखते, यह तो राजकुमार हैं, राजाओं वाला दौर फिर लौट रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा', पदभार ग्रहण करते ही UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

