जैश-ए-मोहम्मद के पत्र से मचा हड़कंप, हरिद्वार, मुरादाबाद समेत छह रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी
मुरादाबाद (Moradabad) मंडल में स्टेशन मास्टर के ऑफिस में एक पत्र मिला है. जिसमें मुरादाबाद, लक्सर (Laksar), हरिद्वार (Laksar) और रुड़की (Roorkee) समेत छह रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

UP News: मुरादाबाद (Moradabad) मंडल में स्टेशन मास्टर के ऑफिस में एक पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. ऑफिस में पत्र में लिखा हुआ है कि बरेली (Bareillu) मंडल और मुरादाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा. ऐसे में पत्र के मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए. जिसके बाद पूरी पुलिस और प्रशासनीक महकमा जांच में जुट गया. बताया जा रहा है कि ये पत्र जैश-ए-मोहम्मद का है.
क्या बोले सीनियर DCM?
स्टेशन मास्टर के ऑफिस में मिले पत्र के बारे में मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर DCM सुधीर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर के ऑफिस में एक पत्र मिला है. जिसमें लिखा था कि बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा.
स्टेशनों को 21 मई को बम से उड़ाया जाएगा. जिसके बाद हम अलर्ट हैं, सुरक्षा व्यवस्था पूरी की जा रही है. सीनियर DCM ने बताया कि पत्र में हरिद्वार सहित कई रेलवे स्टेशनों के साथ धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है. जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है.
हादसे से लिया सबक, अब Yamuna Expressway पर इन जिलों में खुलेंगे चार नए थाने, सरकार को भेजा प्रस्ताव
इन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
उत्तर रेलवे के सीनियर DCM ने बताया कि इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी राज्य के प्राधिकरण से बात कर रहे हैं. पत्र फेक है या इसमें कुछ सच्चाई भी है, तो उसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि ये आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का है. पत्र मिलते ही स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पत्र में मुरादाबाद, लक्सर, हरिद्वार और रुड़की समेत रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद पूरा रेलवे प्रशासन जांच में जुट गया है.
हरिद्वार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि हमें पत्र प्राप्त हुआ है, जानकारी में आया है कि पहले भी कुछ संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य संस्थानों को लेकर धमकी दी गई है. मामले में जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
ताजमहल के 22 रहस्यमयी दरवाजों को लेकर इतिहासकार बोले- वहां मूर्तियां होने से इनकार नहीं किया जा सकता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

