UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नामी स्कूल की शिक्षिका के एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) से अश्लील फोटो बनाकर स्कूल के छात्रों ने वायरल कर दिया. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए स्कूल की ओर से पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है, प्रभारी प्रधानाचार्य का कहना है कि समिति सोमवार को अपनी रिपोर्ट देगी.


मुरादाबाद के नामी स्कूल के कक्षा नौ के दो छात्रों ने एक शिक्षिका के एआई से अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप पर वायरल कर दिए. घटना की जानकारी भी कक्षा के ही एक छात्र ने शिक्षिका को दी थी. 25 सितंबर को छात्र ने शिक्षिका को बताया कि एक-दूसरे ग्रुप के छात्रों ने उनके अश्लील फोटो बना लिए हैं. शिक्षिका ने मामले की जानकारी पर प्रधानाचार्य को दी जिसके बाद प्रधानाचार्य ने जब आरोपी छात्रों को फटकार लगाई तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. 


कई छात्र शामिल
घटना की जांच के लिए स्कूल की ओर से पांच सदस्य आंतरिक समिति बनाई गई. यह समिति घटना में अन्य छात्रों की भूमिका की भी जांच कर रही है. यह बात भी सामने आ रही है कि फोटो वायरल करने में अन्य छात्र भी शामिल रहे हैं. इसलिए समिति विस्तारपूर्वक जांच कर सोमवार को अपनी रिपोर्ट प्रधानाचार्य को सौंपेगी. उसके बाद अन्य छात्रों पर भी कार्रवाई हो सकती है. स्कूल की शिक्षिका के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के पीछे की वजह शिक्षिका द्वारा बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए की जाने वाली टोकाटाकी बताई जा रही. 


स्कूल द्वारा गठित समिति की अब तक की जांच में सामने आया है कि शिक्षिका द्वारा गलतियों पर टोके जाने से नाराज होकर अंजाम दिया गया है. स्कूल प्रशासन ने बताया कि शिक्षिका बच्चों की पढ़ाई के प्रति बहुत गंभीर और समर्पित हैं. उन्हें फिक्र रहती है कि बच्चे स्कूल आकर इधर-उधर की बातों के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें. वह बार-बार छात्रों को नसीहत देती थीं और बच्चों के व्यवहार को लेकर चौकन्ना रहती हैं.


अमिताभ ठाकुर ने पूर्व IAS अवनीश अवस्थी से मांगी माफी, डिलीट किया पोस्ट, जानें पूरा मामला


छात्रों ने क्यों किया ऐसा
उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा पढ़ाई में बेहतर नहीं कर पाता था तो वह बच्चे के अलावा अभिभावकों से भी इसकी चर्चा करती हैं. घटना के बाद जब बच्चों से स्कूल में पूछताछ की गई तो उन्होंने बिना झिझके कहा कि मैम हर छोटी बात पर टोकती थीं, इसलिए उनके अश्लील फोटो बना दिए. स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया की आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. 


अभिभावकों और बच्चों की काउंसिलिंग करवाई जा रही है. इसके लिए छोटे-छोटे ग्रुप बनाए गए हैं और उसी के हिसाब से अभिभावकों को बुलाया है. काउंसिलिंग के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. आगे की कार्रवाई आंतरिक समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. 


मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया की एक विधालय की टीचर ने शिकायत दी है की स्कूल के 9 वीं कक्षा के दो छात्रों ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) से उसके बहुत सारे अश्लील फोटो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिए हैं इस शिकायत पर हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.