Moradabad News: महिला के अरमानों पर दीमक ने फेरा पानी, लॉकर में रखे 18 लाख नकदी कर गए चट, क्या मिलेगा मुआवजा?
Moradabad News: बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विशाल दीक्षित ने बताया, "मुझे सूचना मिली की लॉकर में रखे कैश को दीमक खा चुके हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. बैंक लॉकर में रखे 18 लाख रुपए दीमक चट कर गए. मामला सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ोदा के आशियाना ब्रांच का है. महिला ने 18 लाख बेटी की शादी के लिए लॉकर में रखे थे. हाल ही में महिला बैंक गई थी. लॉकर को खोलने पर हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. महिला ने बताया कि करेंसी नोट्स को दीमक नुकसान पहुंचा चुके थे. उसने तत्काल बैंक मैनेजर को घटना की सूचना दी.
महिला ने बैंक लॉकर में रखे थे 18 लाख
बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विशाल दीक्षित ने बताया, "मुझे सूचना मिली की लॉकर में रखे कैश को दीमक खा चुके हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है." उन्होंने कहा कि नियमों के तहत बैंक लॉकर में रकम रखने की इजाजत नहीं है. बैंक ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर कुछ भी बताना मुश्किल है. जांच पूरी होने के बाद कुछ कहने की स्थिति में बैंक होगा. पीड़ित महिला की पहचान अलका पाठक के रूप में हुई है. महिला ने पिछले साल बैंक लॉकर में 18 लाख रुपए रखे थे.
दीमक करेंसी नोट्स को कर गए हजम
उन्होंने बताया कि रकम बेटी की शादी के लिखा रखा था. मेहनत से जुटाई गई नकदी के बर्बाद होने पर महिला को पछतावा है. उसने बैंक से मुआवजे की मांग की है. मुआवजे देने पर बैंक की तरफ से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट का इंतजार है. बता दें कि बैंक लॉकर सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्राहक लॉकर में कीमती सामान और जेवरात रखकर निश्चित हो जाते हैं. एक साल बाद लॉकर को खोलने पर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.
UP Crime: महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने जेठ-ननदोई पर लगाया हलाला के नाम पर रेप का आरोप