Moradabad News: मुस्लिम महिलाओं की भलाई के लिए तीन तलाक कानून बनने के बाद भी मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है. जहां दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने अदालत का सहारा लिया तो भरी कचहरी में पति ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया और विरोध करने पर चेहरे पर तेजाब डाल देने की धमकी देकर फरार हो गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. अब पीड़ित महिला पुलिस से आरोपी की गिरफ़्तारी और ख़ुद की सुरक्षा की गुहार लगा रही है.
मुरादाबाद की रहने वाली महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत परिवार न्यायालय में दर्ज कराई थी, जिसकी सुनवाई चल रही थी. लेकिन तारीख पर आये उसके पति ने भरी कचहरी में ही उसे तीन तलाक दे दिया. पति ने धमकी दी कि अगर तीन तलाक की पुलिस में शिकायत की तब तेजाब से वह उसका चेहरा जला देगा. पीड़िता की तहरीर पर पति, देवर आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता के मुताबिक, अप्रैल 2021 में उसकी शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे ससुराल वाले परेशान करने लगे. महिला का कहना है कि ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे. परेशान होकर उसने परिवार न्यायालय में परिवाद डाला था और मुक़दमे की तारीख के लिए कचहरी गई थी.
महिला ने दी ये जानकारी
महिला के मुताबिक, परिवार न्यायालय से बाहर आते ही उसके पति, सास, देवर, ननदोई ने उसे घेर लिया और सभी ने उसे धमकाया. आरोप है कि सास, देवर और ननदोई के कहने पर पति ने उसे कचहरी में ही सब के सामने तीन तलाक दे दिया और शिकायत करने पर तेजाब से चेहरा जलाने की भी धमकी दी है. पीड़िता इन्साफ पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी सिटी मुरादाबाद अखिलेश भदोरिया ने बताया की एक महिला ने तीन तलाक की शिकायत की है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव बोले- जैसे ही उनकी पार्टी को साथ लिया...