Moradabad Thermocol Factory Fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चंदौसी रोड पर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के बराबर में थर्माकोल की एक फैक्ट्री सूर्या इंडस्ट्री में भयंकर आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई और आसपास भीड़ जमा हो गई. फैक्ट्री में लगी आग का काला धुआं आसमान में छा गया और दूर दूर तक लोग हैरान हो गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को घंटो आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
 
आग की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद के आसपास के जनपदों से भी फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था. पानी और फोम की मदद से फायर कर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री के मैनेजर के मुताबिक फैक्ट्री में काम चल रहा था इसी दौरान बिजली के तारो में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिस समय आग लगी उसे समय फैक्ट्री में लगभग 20 लोग काम कर रहे थे. आग लगते ही तुरंत लेबर को बाहर निकाल लिया गया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी थी. इसी साल फरवरी महीने में भी इस फैक्ट्री में आग लग गई थी और आप दूसरी बार इस फैक्ट्री में आग लगी है.


आग लगने से लगभग दो-तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. इस मामले में फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में थर्माकोल का काम होता है. इसलिए आग ने कुछ मिनट में ही भयंकर रूप ले लिया था और काला धुआं चारों तरफ फैल गया था. सूचना मिलते ही तुरंत फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और पानी व फोम की मदद से आग को बुझाया गया और सभी सुरक्षा प्रबंध करते हुए फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, माल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.


इस फैक्ट्री में पहले भी इसी तरह आग लग चुकी है, फैक्ट्री में आग बार-बार क्यों लग रही है इसके कारणों का पता लगाया जाएगा और एक विस्तृत जांच कराई जायेगी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है फिलहाल आग पूरी तरह बुझा ली गई है. फैक्ट्री में आज बहुत भयंकर लगी थी लेकिन गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड के लोगों ने समय रहते इस आग पर काबू पा लिया.


UP News: अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव के भाई के घर पहुंचे आजम खान, अब्दुल्ला आजम भी रहे मौजूद