लम्बे इंतेज़ार के बाद अब कल से मुरादाबाद हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है, इससे मुरादाबाद के लोगों में उत्साह का माहौल है.
लोक सभा चुनाव से पहले 10 मार्च को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, लेकिन उड़ाने शुरू नहीं हो पाई थी, अब पूरे पांच महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद कल 10 अगस्त को यह सपना पूरा होने जा रहा है.
 
इस समय हवाई अड्डे से रवाना होंगे विमान 
फ्लाई बिग कंपनी के मुताबिक कल पहली फ्लाईट लखनऊ से सुबह 07: 50 पर मुरादाबाद के लिए उड़ेगी और मुरादाबाद हवाई अड्डे पर यह विमान 09:05 बजे उतरेगा उसके एक घंटे बाद मुरादाबाद से यह विमान 10:05 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और 11:15 बजे लखनऊ पहुंचेगा. पहली फ्लाइट मुरादाबाद पहुँचने पर फ्लाई बिग कंपनी की तरफ से एक प्रेस वार्ता हवाई अड्डे पर आयोजित की जाएगी. फ्लाई बिग कंपनी के ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक पहले हफ्ते की करीब 70 फीसदी सीटें फुल हो चुकी है.



हफ्ते में तीन दिन लखनऊ के लिए रवाना होंगे विमान
मुरादाबाद से लखनऊ के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को फ्लाइट मिलेगी. जिला प्रशासन व फ्लाई बिग कंपनी के दावे के मुताबिक शनिवार 10 अगस्त से उड़ान शुरू हो रही है. इसके लिए फ्लाई बिग कंपनी का स्टाफ तैनात कर दिया गया है. मुरादाबाद से सप्ताह में तीन दिन उड़ान की सुविधा रहेगी, फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान मुरादाबाद से लखनऊ लगभग सवा घंटे में पहुँच जायेगा. डीजीसीए की ओर से अनुमति मिलने के बाद हवाई अड्डे पर एचपीसीएल कंपनी ने फ्यूल टैंकर भी खड़े कर दिए हैं. जल्द ही स्थायी तौर पर ईंधन की उपलब्धता के लिए फ्यूल स्टेशन का निर्माण भी शुरू हो जाएगा.

लखनऊ का सफ़र हुआ आसान
मुरादाबाद से लखनऊ का बेस फेयर 999 रुपये तय किया गया है। जीएसटी व अन्य कर मिलाकर लगभग 1300 रुपये में यात्री 350 किमी दूर लखनऊ पहुंच सकेंगे. लेकीन हवाई अड्डे पर 40 मिनट पहले पहुंचना होगा. ट्रेन से लखनऊ जाने में कम से कम पांच घंटे का समय लगता है. फ्लाइट शुरू होने के बाद लोग आधे समय में ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगा. मुरादाबाद से लखनऊ को सीधी उड़ान शुरू हो जाने से मुरादाबाद और आसपास के लोगों के लिए लखनऊ का सफ़र आसान हो जायेगा.