UP Road Accident: नो एंट्री जोन में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में भाभी की मौत, देवर की कटी टांग
Road Accident in Moradabad: सड़क हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए. लोगों का कहना था कि हर बार नो एंट्री जोन में ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
![UP Road Accident: नो एंट्री जोन में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में भाभी की मौत, देवर की कटी टांग Moradabad truck crushed woman riding bike death in road accident ANN UP Road Accident: नो एंट्री जोन में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में भाभी की मौत, देवर की कटी टांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/13490f66f4568e9148daeb559bdc9b9d1685495174289211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में दर्दनाक हादसा हुआ है. नो एंट्री में दौड़ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार महिला पिंकी की मौत हो गई और देवर की एक टांग कट गई. महिला का देवर देवर मोहित वर्मा बाइक चला रहा था. मोहित वर्मा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भेजा गया. निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया. मोहित वर्मा भाभी नीलम और भतीजे आयुष के साथ पेरेंट्स मीटिंग से वापस घर आ रहा था.
नो एंट्री जोन में ट्रक से बड़ा हादसा
प्रभात मार्केट पुल से हनुमान मूर्ति तिराहे की तरफ बाइक जा रही थी. गलत दिशा से ट्रक निकल रहा था. खुद को बचने के चक्कर में एक बाइक से टकराकर सड़क पर मोहित वर्मा गिर गय. इस दौरान नो एंट्री में दौड़ रहे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक में लगी आग को बुझाया. आग बुझाने तक ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया.
भाभी की मौत, देवर की कटी टांग
पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह भदौरिया के मुताबिक ट्रक में किसी शरारती तत्व ने आग लगाई है. घटना की जांच कराई जा रही है. मौके पर जमा हुए लोगों ने मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों का आरोप है कि नो एंट्री जोन में आसानी से भारी वाहन गुजर जाते हैं. भारी वाहन चालकों को रोकने और टोकनेवाला कोई नहीं होता. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से इलाके में आए दिन सड़क दुर्घटना होती है. घटना के बाद हर बार जांच का आश्वासन दिया जाता है. कुछ दिन बाद मामला सामान्य होने पर भारी वाहनों के नो एंट्री जोन में गुजरने का सिलसिला दोबारा शुरू हो जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)