Moradabad News: मामूली विवाद को लेकर दो भाईयों ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस के सामने किया सरेंडर
Moradabad Murder: पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश सिंह भदौरिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद में दो भाइयों द्वारा अपने ही भाई की हत्या की गई है.
Moradabad Murder News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में चक्कर की मिलक इलाके में सगे भाइयों ने बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद नशे के आदी अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद आरोपी दोनों सगे भाई शादाब और शाहिद थाना थाना सिविल लाइंस पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइंस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुला कर साक्ष्य जमा करने शुरू कर दिए हैं.
मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले शाहिद की 12 साल की बेटी खेरून निशा गर्मी के कारण घर में बने बाथरूम में चली गई थी. जिस पर मृतक शाकिर ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ने पर पहले परिवार की महिलाओं के बीच विवाद शुरू हो गया. उसके बाद बात बढ़ते-बढ़ते परिवार के पुरुषों के बीच में पहुंच गई, जिस पर मृतक शाकिर का अपने ही दोनों सगे भाई शाहिद और शादाब से झगड़ा होने लगा.
सिर में चोट लगने से हुई मौत
इसी दौरान दोनों भाइयों की पिटाई से शाकिर के सर में चोट लगने से मौत हो गई. जिस पर दोनों ही सगे भाई थाना सिविल लाइंस पहुंचे और वहां पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उनके भाई के सर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. वह अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश सिंह भदौरिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद में दो भाइयों द्वारा अपने ही भाई की हत्या करने के बाद थाने पर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया गया है. दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शाकिर की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'हम सब मिलकर...'