Moradabad News: मुरादाबाद में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने श्रीलंका के हालात पर कहा कि भारत इस समय न सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है. भारत लोकतंत्र की जननी है. 1947 से आज तक एक साथ आजाद होनेवाले देश का क्या हुआ? कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. भारत में लोकतंत्र मजबूत हुआ. 1975 में इमरजेंसी के समय सारा देश एक साथ लोकतंत्र बहाल करने सामने आ गया.
उदित राज के श्रीलंका से भारत की तुलना पर बोले जितेंद्र
उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज के श्रीलंका से भारत की तुलना करने वाले बयान को भारतीय संस्कारों और मर्यादा, भारतीय नागरिकों की लोकतांत्रिक सोच का अपमान बताया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के साथ समय समय पर कांग्रेस का गठबंधन रहा है. जितेन्द्र सिंह आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों की समीक्षा बैठकर करने पहुंचे थे. उदयपुर की घटना से देश में उपजे हालात पर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार सभी समुदायों को साथ लेकर चलती है.
देश के लोगों की सद्बुद्धि से सब ठीक हो जायेगा. मैं इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता. बीजेपी पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगानेवालों के पास विरोध करने का कोई और मुद्दा नहीं है. बीजेपी ने प्रमाणित किया है कि हर वर्ग की चिंता कैसे की जाती है चाहे हिंदू हो, मुसलमान हो, दलित हो या श्रवण हो. प्रत्येक वर्ग के लिए मोदी जी ने कानून बनाए हैं. इसलिए पूरब हो या पश्चिम सब तरफ बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है. पूर्वोत्तर ने हमें आजमाया है. पहले तरह तरह की अफवाहें फैलाई जाती थीं.
समुद्री सरमाये की खोज करने के लिए समुंद्रयान अभियान
उन्होंने अमरनाथ यात्रा के दौरान आई विपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने पर सेना की तारीफ की और कहा कि हमारी सेना ने तत्काल श्रद्धालुओं की जान बचाई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले साल हमारा गगनयान अंतरिक्ष में जायेगा. अंतरिक्ष के सफर पर भारतीय मूल के एक या दो आदमी रवाना होंगे. उससे पहले इसी साल दो ट्रायल फ्लाइट जाएगी. दूसरी फ्लाइट में एक फिमेल रोबोट एस्ट्रोनॉट जाएगी. उसका नाम वायुमित्र रखा गया है. मोदी जी के नेतृत्व में हम अपने समुद्री सरमाये को भी खोज करने का अभियान चला रहे हैं. इसके लिए एक समुंद्रयान बनाया गया है.
अंतरिक्ष में गगनयान की तरह समुद्र में एक समुद्रयान जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत शिखर पटल पर पहुंचेगा. उन्होंने इन अभियानों का बड़ा योगदान बताया. जितेन्द्र सिंह ने मुरादाबाद में दो दिन रह कर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे मुरादाबाद मंडल की सभी 6 सीटों पर बीजेपी चुनाव हार गयी थी. लेकिन हाल ही में रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत मिलने के बाद बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद हैं.
मुस्लिम बहुल सीट पर जीत के लिए बीजेपी की है रणनीति
उन्हें लगता है कि जब बीजेपी मुस्लिम बहुल सीट रामपुर में जीत हांसिल कर सकती है तो मुरादाबाद में भी ऐसा हो सकता है. इसलिए इस बार बीजेपी का पूरा फोकस उन मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने का है जहां पिछले चुनाव में हार मिली थी. इसी रणनीति के तहत बीजेपी के बड़े नेता मुरादाबाद में लगातार आ रहे हैं और कार्यकर्ताओं को सब का साथ सब का विकास के नारे के साथ चुनावी तैयारियों में जुट जाने को कह रहे हैं.