Moradabad Police Encounter: उत्तर प्रदेश के हाथरस से जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज अपहरण मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले एसटीएफ की शनिवार सुबह मुरादाबाद में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक आरोपी के गर्दन के पास गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गया उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो अन्य साथियों को पुलिस ने दबोच लिया और अभिनव को सकुशल बरामद कर लिया है. 


ये मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब 5 बजे मुरादाबाद के जिलाधिकारी आवास से चंद कदमों की दूरी पर हुई. पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों ने शुक्रवार को हाथरस से जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर का अपरहण कर लिया था. आरोपियों ने ख़ुद को दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद से एसटीएफ और हाथरस पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी थी. 


पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
पुलिस ने बताया कि अभिनव का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता उसे पहले उत्तराखंड के अल्मोड़ा ले गए और वहां से उसे रिहा करने के बदले बीस लाख रुपये की मांग की. आरोपियों ने फिरौती की रकम मुरादाबाद में देने को कहा था. परिजन ये पैसे लेकर मुरादाबाद पहुंचे और अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम दी. तभी यूपीएसटीएफ टीम ने उनका पीछा शुरू कर दिया. 



मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी निवास से कुछ कदमों की दूरी पर नंदन स्वीट्स के नजदीक एसटीएफ ने आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश विशाल को गोली लगी है. जिसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जबकि उसके अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभिनव भारद्वाज को सकुशल आजाद करा लिया है. 


इस मामले में आरोपी विशाल के दो अन्य साथी करण बिष्ट और सुजल कुमारको मौके से गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों किडनैपर भी अल्मोड़ा के धारानौला थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं. 


प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में फर्जी दाखिला करा ठगे 17 लाख रुपये, 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज