(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Moradabad: आप नेता संजय सिंह ने बुलडोजर को लेकर यूपी सरकार को घेरते हुए लगाया बड़ा आरोप, सीएम योगी को दी ये सलाह
संजय सिंह ने कहा, आप यूपी में नगर निकाय के चुनाव में भाग लेगी. अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जुलाई में उत्तर प्रदेश के हर मंडल में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. उससे पहले सदस्यता अभियान शुरू होगा.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने बीजेपी को देश के अंदर नफरत फैलाने वाली पार्टी बताते हुए जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के अंदर नफरत फैलाने का काम कर रही है. बीजेपी ने बुलडोजर राजनीति शुरू कर दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बुलडोजर चला रही है. गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चला रही है. यह बुलडोजर चलाने की राजनीति बीजेपी के अहंकार का प्रतीक है.
बीजेपी हेडक्वार्टर पर चले बुलडोजर-संजय सिंह
आप सांसद ने यूपी के मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), बुलडोजर की राजनीति से बचिए. बुलडोजर चलाना है तो सबसे पहले बीजेपी के नेताओं ने जो अतिक्रमण कर रखा है उसपर चलाईये. यूपी के बड़े बड़े अधिकारियों ने अपने घर में अतिक्रमण कर रखा है उन पर बुलडोजर चलाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शर्म नहीं आती कि गरीबों की झुग्गी उजाड़ रही है. बुलडोजर चलाना है तो सबसे पहले बीजेपी के हेड क्वार्टर पर चलना चाहिए.
निकाय चुनाव में भाग लेगी आप-संजय सिंह
आप सांसद ने कहा, महंगाई, बेरोजगारी, अस्पताल भुलाने के लिए दंगे हो रहे हैं. उन्होंने बजरंग दल के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि बजरंग दल के लोग बलात्कारियों को छुड़ाने पहुंच रहे हैं, बलात्कारियों के साथ खड़े हैं. दंगे चाहिए तो बीजेपी के साथ जाइए, स्कूल अस्पताल चाहिए तो आम आदमी पार्टी के साथ आइए. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आने वाले नगर निकाय के चुनाव में भाग लेगी जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
सदस्यता अभियान शुरू होगा-संजय सिंह
आप सांसद ने कहा, जुलाई में उत्तर प्रदेश के हर मंडल में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा और उससे पहले सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा . संजय सिंह ने कहा कि आने वाले नवंबर या दिसंबर में उत्तर प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के जो चुनाव होंगे उसमें आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करती है कि इस बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करें.
Loudspeaker Row: राज ठाकरे को मिला VHP और बजरंग दल का साथ, 3 मई को महाआरती करके बजाएंगे लाउडस्पीकर