Uttar Pradesh News: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत आज यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में बीजेपी युवा मोर्चा ने एक बड़ी तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली है. बीजेपी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Minister Chaudhary Bhupendra Singh) ने झंडी दिखा कर इस यात्रा का शुभारंभ किया है. इस यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अथिति और प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के तिरंगा यात्रा वाले बयान पर कहा कि उन्हें इसमें भले राजनीति दिख रही हो और वे इसपर राजनीति कर रहे हैं तो करें लेकिन हमें इसमें देश प्रेम दिखता है. हर भारतवासी के दिल में तिरंगा बसता है तिरंगा उसकी आन बान और शान है.


तिरंगा देश की शान-मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह
मुरादाबाद जनपद में बुद्धिविहार स्थित बीजेपी कार्यालय से बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा महानगर की तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, तिरंगा हमारे देश की शान है और उस शान को हम मजबूती से आगे बढ़ाएंगे. संभल के सांसद द्वारा तिरंगा यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है और वो अगर इस पर भी राजनीति कर रहे हैं तो करें लेकिन हमारे लिए यह राजनीति का मुद्दा नहीं है. यह हमारे देश की प्रतिष्ठा और मान सम्मान से जुड़ा हुआ है.


Nitish Kumar Takes Oath: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण पर आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


कौन-कौन मौजूद रहा बाइक रैली के दौरान
सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के बारे में भी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी समाज के लिए काम कर रही है. बीजेपी युवा मोर्चा महानगर द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने किया. इस बाइक रैली में शहर विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह सहित बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.


Bihar Politics: NDA से JDU के अलग होने पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, BJP को लेकर किया बड़ा दावा