Moradabad News: ब्याज माफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
UP News: भारी पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी मुरादाबाद के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई. माफिया की यह संपत्ति मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में ब्याज माफिया अनुकूल चौधरी और विकासराज उर्फ जबर सिंह की 8 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति प्रशासन द्वारा कुर्क की गई है. अनुकूल और विकासराज मोटी ब्याज दर पर रकम देकर लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं. ये अबतक करोड़ों की अवैध संपत्ति इकट्ठा कर चुके हैं. ये लोगों को महंगी ब्याज दरों पर पैसा देकर फंसाते हैं और उसके बाद उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेते हैं. भारी पुलिस (Moradabad Police) फोर्स के साथ जिलाधिकारी मुरादाबाद के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई. माफिया की यह संपत्ति मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में है.
एसएसपी ने क्या बताया
वहीं इस पूरी कार्रवाई के संबंध मे जब एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि, यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आज 14(1) की कार्रवाई की जा रही है जिसमें थाना बिलारी के सूदखोर माफिया अनुकूल चौधरी और पेशेवर चोर विकास राज उर्फ जवर सिंह द्वारा अपराध करते हुए जो अवैध संपत्ति अर्जित की गयी थी उन सारी संपत्तियों को जिलाधिकारी मुरादाबाद के आदेशानुसार कुर्क किया जा रहा है. इस संपत्ति की कीमत 8 करोड़ 38 लाख 16 हजार 944 रुपए है. इसमें कुछ जमीन और मकान है. थाना बिलारी में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.
कैसे ठगते थे लोगों को
वहीं इनके व्यवसाय के संबंध में एसएसपी मुरादाबाद का कहना है कि अनुकूल चौधरी सूद (ब्याज) पर लोगों को पैसा देता था और बहुत ही महंगे दरों पर उनसे ब्याज बसूलता था. इसकी वजह से जो व्यक्ति ब्याज लेता था वो उसको चुका नहीं पाता था और इसके बहाने वह फिर उसकी जमीने अपने नाम पर करा लेता था. इसके अलावा इसका दूसरा साथी विकास राज उर्फ जबर पेशेवर चोर है. ये दोनों मिलकर इस तरह की घटना करते थे. आज इनके खिलाफ 14(1) की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इनकी संपत्तियों के बारे में उनका कहना है कि इनके द्वारा अपनी माता, अविवाहित बहनों और अन्य लोगों के नाम पर बिलारी के कई गांवों में संपत्ति खरीदी गयी है और बैंको या लॉकर में प्रॉपर्टी डाली गई थी. अनुकूल चौधरी को 1 अप्रैल 2022 को सूद माफिया भी घोषित किया गया है. आज इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इससे जो लोग महंगे दरों पर ब्याज पर पैसा देकर लोगों को ठगते हैं उनपर प्रभाव पड़ेगा और गरीब लोग इनसे बचेंगे.
Watch: मुलायम परिवार में मिट रही दूरियां! अब शिवपाल ने बड़े भाई राम गोपाल यादव के छुए पैर