Moradabad News: मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, घटना CCTV कैमरे में कैद, 4 गिरफ्तार
Moradabad Crime News: एसपी के मुताबिक, मकान की चिनाई को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में शिकायत की है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों में हुई मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में भी कैद हो गई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से घायल हुए लोगों को पुलिस (Moradabad Police) ने इलाज के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल (Moradabad District Hospital) भेज दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
घर में घुसकर हमला
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के एकता बिहार कॉलोनी के रहने वाले अमजद अली ने कटघर थाना क्षेत्र के गांव भैंसिया निवासी सलीम पुत्र अली सेन, मुस्तकीम पुत्र अलीसेन, खुर्शीद हाजी आकिल आदि पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से वार कर घायल करने का आरोप लगाया है. मारपीट की इस घटना में हाजी अमजद अली और उनका बड़ा बेटा नासिर अली और छोटा बेटा जिशान और सुलेमान बुरी तरह घायल हो गए हैं.
वहीं दूसरे पक्ष वसीम, सलीम ने अमजद अली के परिवार वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं दोनों पक्षों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि, ये विवाद मकान की चिनाई को लेकर हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
UP Weather Update: शीतलहर और ठंड का कहर जारी, आज यूपी के इन 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट