Moradabad: एटीएम मशीन काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे तीन चोर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरकर दबोचा
Uttar Pradesh के Moradabad में 3 चोर वन इंडिया एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Moradabad: एटीएम मशीन काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे तीन चोर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरकर दबोचा Moradabad Uttar Pradesh Police arrested three accused trying to steal ATM machine ANN Moradabad: एटीएम मशीन काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे तीन चोर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरकर दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/c0e3774b2a8b2b988c1e4b8c11727682_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एटीएम मशीन काटने वाले चोर गिरफ्तार किए गए हैं. यहां मझोला थाना इलाके के खुशहालपुर में बीती रात 3 चोर वन इंडिया एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ ने क्या बताया
घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिविल लाइन (मुरादाबाद) आशुतोष तिवारी ने बताया कि, ये लोग जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में बीती रात वनइंडिया एटीएम को चोरी कर काटने का प्रयास कर रहे थे तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से गैस कटर किट, लोहा काटने के उपकरण सहित कई सामान बरामद किए गए हैं.
यूट्यूब से देखकर सीखी चोरी
सीओ सिविल ने बताया कि, एसएसपी के निर्देशन में मुरादाबाद पुलिस द्वारा नाइट चेकिंग की जाती है. खुशहालपुर क्षेत्र में वन इंडिया का एटीएम था. एक संदिग्ध युवक एटीएम मशीन के बाहर सामने खड़ा था. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि यह बाहर रेकी कर रहा था और अंदर दो व्यक्ति एटीएम काटकर पैसे चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 21 साल की उम्र के हैं. इन्होंने यह बताया है कि यूट्यूब से देखकर इस चोरी का आइडिया आया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)