Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सड़क न बनने से नाराज एक पॉश कॉलोनी के निवासियों ने नो रोड नो वोट के नारों के साथ नगर निगम और विकास प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.  इस कॉलोनी में लगभग ढाई हजार मतदाता रहते हैं जो कॉलोनी में जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाईट और सड़क की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे पिछले सात साल से परेशान हैं और सभी अधिकारियों और नेताओं से अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए अब उन्होंने मतदान न करने का ऐलान किया है. 


सभी से निराश हो चुके हैं
मामला मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी का है जहां पर लगभग पिछले 7 साल से लोग अपना आशियाना बना कर यहा रह रहे हैं लेकिन मजे की बात यह है कि यहां के लोगों को पानी और सड़क तथा साफ सफाई जैसी सुविधाएं आज तक नहीं मिल पाई हैं. लाख कोशिशों के बाद भी किसी ने इन लोगों की एक नहीं सुनी. यहां तक कि उच्च अधिकारियों से लेकर मंत्री, विधायक और महापौर तक अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं और ये लोग निराश हो चुके हैं. अब यहां के लोग इस कॉलोनी से सिर्फ इसलिए पलायन करने को मजबूर है क्योंकि नगर निगम और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण इस कॉलोनी को पानी सड़क और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पाए हैं. 


क्या मांग की
आज सभी लोगों ने टीडीआई सिटी के गेट पर खड़े होकर नो रोड नो वोट के पोस्टर चस्पा कर दिए और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम के महापौर के खिलाफ हाय हाय करते हुए मांग की है कि यहां के लोगों से टैक्स वसूल करें और यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं. उनका कहना है कि यदि इन सभी की मांगे नहीं मानी गईं तो आगामी 2022 के चुनाव में वे शांतिपूर्ण तरीके से वोट का बहिष्कार करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Moradabad News: ओमिक्रोन को देखते हुए मुरादाबाद के अस्पतालों में तैयारी तेज, की गई मॉकड्रिल


UP Election 2022: खाना बनकर तैयार था लेकिन दलित के घर नहीं पहुंचे शिवराज सिंह चौहान और स्वतंत्र देव सिंह, जानें वजह