उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन (Samajwadi Party MP Dr ST Hassan) ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की तुलना नाग नागिन से करते हुए कहा है कि, सभी पार्टियों को चाहिये कि ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएं. बीजेपी ने इस मामले में जो एक्शन लिया है वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. सांसद ने आगे कहा कि, मैं पैगम्बर मुहम्मद के नाम पर अपनी जान कुर्बान कर सकता हूं.
मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया
वहीं कानपुर दंगे में पीएफआई की संलिप्तता के सवाल पर सपा सांसद ने खुद को अलग करते हुए कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) के उस वक्तव्य का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की हर मस्जिद में मंदिर न ढूंढा जाए. वहीं जब सपा सांसद से वाराणसी ब्लास्ट में मौत की सजा पाने वाले वलीउल्लाह मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उनकी जानकारी में नहीं है.
क्यों की गई थी कार्रवाई
बता दें कि पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने कुछ दिन पहले पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल के हेड नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निकाल दिया था. जिंदल पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने की वजह से कार्रवाई हुई थी. इस बयान पर बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा था कि, उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए.
चाचा शिवपाल को अखिलेश यादव ने दिया एक और बड़ा झटका, क्या दोनों की राहें हो गई जुदा?