Moradabad: PM मोदी पर टिप्पणी के बाद बिलावल भुट्टो को सपा सासंद की हिदायत, कहा- 'औकात में बात करें'
UP News: मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, हम बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे प्रधानमंत्री के लिए 4 दिन पहले सियासत में आया नेता इस तरह की बात करे.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन (SP MP Dr. ST Hasan) ने इस बार यूपी के नगर निगम चुनाव (UP Nikay Chunav) में बीजेपी द्वारा मुस्लिमों को टिकट देने के ऐलान पर कहा है कि वे उनकी इस पहल का स्वागत करेंगे, लेकिन उनका असली मकसद मुसलमान वोट को बांटना है, मुसलमान या कोई भी कौम इतनी बेवकूफ नहीं है. निकाय चुनाव में भी इनका सूपड़ा साफ होने जा रहा है.
बिलावल भुट्टो की टिप्पणी पर क्या कहा
सांसद डॉक्टर एसटी हसन से पूछा गया कि पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं है वह हम सबके प्रधानमंत्री हैं, पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, वह अलग बात है कि हमारे उनसे मतभेद हैं या उनके हमसे मनभेद हों. सांसद ने कहा कि हम आपस में लड़ें या कुछ भी करें, लेकिन हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे प्रधानमंत्री के लिए एक ऐसा नेता जो 4 दिन पहले सियासत में आया हो इस तरह की बात करे, जितनी उनकी औकात है उसी औकात में बात करें.
पठान फिल्म के गाना विवाद पर क्या कहा
सांसद से जब पूछा गया कि हाल ही में 'पठान' मूवी के गाने बेशर्म रंग में भगवा रंग को लेकर विवाद हुआ है तो उनका कहना था कि ''रंग कोई किसी की जागीर नहीं है, कावड़ के दौर में अंडरवियर भी भगवा पहनते हैं. साधु संत भी भगवा पहनते हैं, भगवा तौलियों पर भी बैठ जाते हैं, सवाल न्यूडिटी पर उठाएं.''
राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर क्या कहा
सांसद से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने सेना को लेकर टिप्पणी की है तो उनका कहना था कि सेना ने तो लाठी डंडों से उन्हें मार कर भगाया है. हमारी सेना सक्षम है. चीन को यह मालूम होना चाहिए कि यह 1962 का हिंदुस्तान नहीं है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं और हम देंगे. हिंदुस्तान के हर इंसान का फर्ज है कि सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे और उनका मनोबल बढ़ाए.