Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मुलायम सिंह यादव के लिए दुआओं का दौर जारी है. इस बीच मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन (SP MP ST Hasan) ने बताया कि, मुलायम सिंह यादव की तबीयत में अब कुछ सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है लेकिन उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. सपा सांसद ने अपने नेता मुलायम सिंह यादव के लिए दुआ करते हुए कहा कि उन्हें अल्लाह से उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और हम सबका मार्गदर्शन करेंगे.


बहुत मिलनसार हैं मुलायम सिंह यादव-सांसद
मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने बताया कि, मुलायम सिंह यादव बहुत ही मिलनसार और अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने वाले नेता हैं. कोरोना काल में जब मुझे कोरोना संक्रमण हुआ तो मुलायम सिंह यादव ने खुद फोन कर मेरी तबीयत के बारे में मुझसे पूछा और अपना ख्याल रखने को कहा. उनका फोन आने से मेरी आधी बीमारी तो वैसे ही ठीक हो गई थी. मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. वह देश ही नहीं दुनिया के बड़े नेता हैं. वह छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मिलते हैं और उसका हाल चाल जानते हैं.


Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर, CCU में चल रहा इलाज, दुआओं का दौर जारी


नेताजी ने जनसेवा का पढ़ाया पाठ- सांसद
सपा सांसद ने बताया कि, जब मैं पहली बार मुरादाबाद का मेयर बना था तो नेताजी ने मुझे नसीहत दी थी कि गरीब से गरीब व्यक्ति जो सबसे पिछली लाइन में खड़ा हुआ हो उसका भी ख्याल रखना है और गरीबों की हमेशा सेवा करते रहना है. यही वजह है कि सर्जन होने के बावजूद मुरादाबाद की जनता मुझसे प्रेम करती है और मेयर के बाद मुझे सांसद बनाया है. नेता जी ने जनसेवा का जो पाठ मुझे पढ़ाया है मैं आजतक उसपर कायम हूं और जनसेवा में लगा रहता हूं. 


मेदांता अस्पताल जाकर पूछूंगा हालचाल- सांसद
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि, एक डॉक्टर होने के नाते जल्द ही मैं गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जाऊंगा और नेताजी के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से बात करके उनका हालचाल पूछूंगा. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ज्यादा तादाद में अस्पताल में न आने के लिए कहा गया है लेकिन एक-दो दिन में मैं गुरुग्राम जाकर नेताजी से मिलूंगा और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही नेताजी स्वस्थ होकर हम सबके बीच होंगे.


UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, जानिए- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज