Moradabad news: बेटे ने मां का प्रेमी समझकर ईंट से कुचलकर की रेलवे कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल
घटना मुरादाबाद के थाना मूढ़ापांडे इलाके की है. जहां पर एक रेलवे कर्मचारी की हत्या आरोपी ने इसलिए कर दी क्योंकि उसे रेलवे कर्मचारी और अपनी मां के बीच अवैध संबंधों का शक था.
Moradabad news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बेटे ने अवैध संबंधों के शक में मां का प्रेमी समझकर रेलवे कर्मचारी की हत्या कर दी और उसका चेहरा ईंट से कुचल दिया. इसके बाद वह शव को जंगल मे फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों का मेडिकल कराकर उन्हें जेल भेज दिया. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया.
आरोपी के घर आता जाता था
घटना मुरादाबाद के थाना मूढ़ापांडे इलाके की है. जहां पर एक रेलवे कर्मचारी की हत्या आरोपी ने इसलिए कर दी क्योंकि उसे रेलवे कर्मचारी और अपनी मां के बीच अवैध संबंधों का शक था. पुलिस के मुताबिक मृतक रेलवे कर्मचारी का आरोपी के घर आना जाना था जिसकी वजह से आरोपी को मृतक पर शक हो गया था. आरोपी मुकेश ने रेलवे कर्मचारी भोला की हत्या करने की रणनीति बनाई और एक दिन मौका पाकर अपने दोस्त सुरेन्द्र से मृतक भोला को एक जंगल में बुलवाया और फिर उसके साथ शराब पी.
जेल भेजा गया
भोला को नशे में धुत करने के बाद आरोपी मुकेश ने बेल्ट से उसका गला घोंट दिया. उसके बाद भी जब उसकी जान नहीं गयी तो पास में पड़ी ईंट को उठाकर भोला के सिर में मार दिया. ईंट से कई वार करने के बाद भोला की मौके पर ही मौत हो गयी. उस के बाद आरोपी मुकेश अपने दोस्त सुरेन्द्र के साथ घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ईंट को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
Noida News: नोएडा में पिछले पांच सालों में हुए 4600 सड़क हादसे, जानिए इनके पीछे की मुख्य वजह
Kanpur News: पेशी के दौरान भाग गया था शातिर आरोपी, अपनी फजीहत करा चुकी पुलिस ने अब ली राहत की सांस