UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. पार्टी द्वारा 14 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है. मुरादाबाद के भोजपुर नगर पंचायत से मुमताज जहां को टिकट दिया गया है, कांठ नगर पंचायत से जुल्फिकार ठेकेदार को टिकट दिया गया है, पाकबड़ा नगर पंचायत से अरशद सैफी को मैदान में उतारा गया है वहीं अगवानपुर नगर पंचायत से जमशेद प्रत्याशी होंगे. यह लिस्ट एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी की है.


पूरी तैयारी में है पार्टी
बता दें कि जिन सीटों पर मुस्लिम वोटर अधिक संख्या में और निर्णायक भूमिका में हैं पार्टी का फोकस उन छोटी नगर पंचायतों पर ज्यादा है. अभी नगर निगम के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन 14 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. पिछले कई महीनों से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली लगातार बैठकें कर रहे थे. छोटे शहरों में उन्होंने जनसभाएं भी कीं. पार्टी की पूरी कोशिश है कि इसबार वह प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए. 


चुनाव से जुड़ी तारीखें
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में 17 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकते हैं. 4 मई और 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे. पहले चरण में 9 मंडल में मतदान होगा. दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होगी.


UP Nikay Chunav: 1960 से कांग्रेस का कब्जा, फिर 1995 से बीजेपी की बादशाहत, जानें- लखनऊ ने कब किसे चुना मुखिया?