Moradabad News: मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद के नेता को मारी गोली, हालत नाजुक, गिरफ्तारी के लिए लगीं कई टीमें
Moradabad Crime News: विहिप (Vishwa Hindu Parishad) नेता को गोली लगने की खबर पूरे शहर में जंगल के आग की तरह फैल गई और हिन्दूवादी संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के नेता को उसके एक परिचित ने ही गोली मार दी. गोली विहिप नेता के पेट में लगी है. घायल अवस्था में विहिप नेता को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Moradabad Police) की कई टीमें लगाई गई हैं. घटना मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की है. मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में सरेराह नगर निगम के एक संविदा कर्मी ने विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के सह जिला मंत्री को गोली मार दी, जिससे शहर में सनसनी फैल गई. गंभीर रूप से घायल विहिप नेता को इलाज के लिए दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मझोला थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद पॉकेट दो के रहने वाले संतोष पंधारी विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री हैं. शनिवार को बुध बाजार स्थित प्रेम चुनरिया वैंकेट हाल में एक बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें विहिप नेता शामिल होने पहुंचे थे. इस बीच संतोष के परिचित नगर निगम के संविदा कर्मी रजत शर्मा निवासी बंगला गांव थाना नागफनी ने विहिप नेता के मोबाइल फोन पर कई बार फोन किया, जो उन्हें मानसरोवर कॉलोनी के तिराहे पर बुला रहा था.
पहुंचे हिन्दूवादी संगठन के लोग
वहीं बैठक में शामिल होने के बाद विहिप नेता संतोष मानसरोवर कॉलोनी तिराहे पर पहुंचे. तभी रजत ने तमंचा से फायर झोंक दिया. गोली लगते ही विहिप नेता गिर पड़े और मौका पाते ही हमलावर फरार हो गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया और आनन फानन में घायल अवस्था में विहिप नेता को राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. विहिप नेता को गोली लगने की खबर पूरे शहर में जंगल के आग की तरह फैल गई और हिन्दूवादी संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए.
इस बीच घटना की जानकारी होने पर एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने घायल विहिप नेता से मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस अधिकारी परिजनों की मदद से घटना की तह तक जाने में जुटे हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि विहिप नेता और मुरादाबाद नगर निगम में संविदा कर्मी के रूप में तैनात रजत के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा के मुताबिक हमलावर आरोपी और घायल दोनों आपस में परिचित हैं. किसी विवाद के चलते गोली मारी गई है. गोली घायल के पेट में लगी है और इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता राजकमल गुप्ता का कहना है कि आरोपी को इसकी सजा मिलनी चाहिए.
UP Politics: बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, शिवपाल यादव का बहू पर बड़ा दावा