Moradabad Development Authority Encroachment Drive: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में भोजपुर थाना इलाके के ताजपुर में अवैध निर्माण (Illegal Construction) तोड़ने गई मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (Moradabad Development Authority) की टीम ने बिना नक्शा पास कराए किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू किया ही था की थोड़ी देर बाद मकान मालिक के आने और भीड़ जमा होने  की वजह से पुलिस और एमडीए के कर्मचारी अपनी गाड़ियां लेकर भागते नजर आए. 


रेत में फंस गईं गाड़ियां 
अतिक्रमण हटाने आए कर्मचारियों की गाड़ियां रेत में फंस गईं जिन्हें पुलिस वाले और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारी धक्का लगाते नजर आए. मकान मालिक का कहना था कि ''मैं पहले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के ठेकेदारों को निर्माण सामग्री की सप्लाई देता था इसलिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सभी अधिकारी मुझे जानते हैं और मैं भी सभी को जनता हूं, पता नहीं क्यों ये लोग मेरा ही मकान तोड़ रहे हैं, यहां और बहुत से मकान हैं किसी का भी नक्शा पास नहीं है ये फ्लड एरिया बता रहे हैं. मेरी तो वर्ष 2016 से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में नक्शे की फाइल लगी हुई है और अब बिना नोटिस दिए ये लोग मेरा मकान तोड़ने आए थे.'' 


जूनियर इंजिनियर ने कही ये बात 
वहीं, मुरादाबाद प्राधिकरण के जूनियर इंजिनियर का कहना था कि, ''ये मकान अवैध निर्माण था जिसे तोड़ने की कार्रवाई करने हम लोग यहां आए थे.'' अधिकारी मकान मालिक के आरोपों को बेबुनियाद बताते नजर आए और अपनी गाड़ियों में बैठकर बीच में ही कार्रवाई खत्म कर चलते बने. सवाल ये है कि जब इस इलाके में किसी का भी नक्शा पास नहीं है तो कार्रवाई सिर्फ एक ही मकान पर क्या, सवाल तो उठेंगे ही.


ये भी पढ़ें: 


UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं


Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार