Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) में नवरात्री (Shardiya Navratri)  के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी के कार्यक्रम में आगरा से आई विश्व हिंदू परिषद की नेता रीना शर्मा ने हिंदू समुदाय की महिलाओं को शपथ दिलाई. उन्होंने महिलाओं को शपथ दिलाई की वह किसी भी त्यौहार पर विधर्मी (गैर हिन्दू) दूसरे समुदाय के लोगों से ना तो मेहंदी लगवाएंगी और ना ही उनके हाथों से कोई गहना पहनेगी.


रीता शर्मा मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके के पंचायत भवन सभागार में विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी. रीता शर्मा ने मंच से बोलते हुए हिंदू समुदाय की महिलाओं से कहा कि वह किसी भी हिंदू कार्यक्रम पर दूसरे धर्म की महिलाओं से मेहंदी ना लगवाए और न ही उनसे कोई गहना पहने. कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं उपस्थित रहीं और महिलाओं ने शपथ ली. उन्होंने बताया कि इससे लव जिहाद पर अंकुश लगेगा. साथ ही महिलाओं को मेहंदी सिखाया जाएगा.


महिलाओं को दिलवाई शपथ
वीएचपी नेता ने कहा कि हमारे समुदाय की छोटी-छोटी बच्चियों छोटे-छोटे वस्त्र में इन लोगों के पास जाकर मेहंदी लगवाती है और इस दौरान ये लोग उनके हाथ पकड़ते हैं, इसके साथ ही अगले कार्य के लिएं मोबाइल नंबर का लेनदेन करती है और इसी से लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है. पत्रकारों ने जब रीता शर्मा से बात कर उनसे शपथ के बारे में पूछा तो रीता शर्मा ने कहा कि वो प्रशिक्षण शिविर लगाकर हिंदू धर्म की महिलाओं को मेहंदी लगाकर स्वालंबी बनाने की शपथ दिलाई है कि करवा चौथ हो या हरियाली तीज हो, सब पर खुद ही मेहंदी लगाएं किसी विधर्मी से न लगवाएं.


ये भी पढ़ें: Agra: यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ आगरा में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान विरोध