मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को यूपी सरकार की तरफ से गरीब श्रमिकों की 2754 बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म की बेटियों की शादियां उनके धार्मिक तौर तरीके से कराई गई. इनमें 1580 हिन्दू, 1063 मुस्लिम, 109 बौद्ध, एक-एक सिख और ईसाई जोड़े का विवाह हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी धर्मों की बेटियों के लिए ये योजना चला रही है और अब तक सवा लाख से अधिक बेटियों की शादी सरकार इस योजना के अंतर्गत करा चुकी है. कार्यक्रम में शादी के जोड़ में बंधे नवदंपत्ति भी खुश दिखाई दिए.


2754 जोड़े विवाह बंधन के बंधन में बंधे
श्रम विभाग की ओर से मुरादाबाद के बुद्धि विहार मैदान में सोमवार को मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, इसमें 2754 जोड़े विवाह बंधन के बंधन में बंधे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया. सोमवार को आयोजित विवाह समारोह में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था, युवक और युवतियों के 8-8 परिजन भी समारोह में शामिल हुए. आयोजन स्थल पर बनाए गए 26 सेक्टर में निर्माण श्रमिकों की बेटी और बेटों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया.


36 योजनाओं का लोकार्पण और 12 योजनाओं का किया शिलान्यास
समारोह में दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले 100 करोड़ की 36 योजनाओं का लोकार्पण और 12 योजनाओं का शिलान्यास किया. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्रियो ने संबोधन शुरू किया, समारोह में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह, विधायक रितेश गुप्ता समेत कई विधायक, और पूर्व सांसद मौजूद थे.


सरकार करा रही है शादी
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से अपने संबोधन में कहा की ये योजना हमारे जनप्रतिनिधियों की लोकप्रिय योजना है और आज गरीब, मजदूरों की बेटियों की शादी में मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं. अब किसी गरीब को पैसे की तंगी की वजह से किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा और गरीब की बेटी की भी भव्य तरीके से शादी सरकार करा रही है. अब तक हमारी सरकार इस योजना के अंतर्गत सवा लाख से अधिक बेटियों की शादी करा चुकी है. हम बिना भेदभाव सभी जाति धर्म की गरीब बेटियों का विवाह इस योजना के अंतर्गत करा रहे हैं.


सभी को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए आगे कहा कि ये हमारी सामाजिक एकता की मिसाल है कि श्रमिकों की बेटी की शादी में मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल हैं. ये श्रमिकों के सम्मान की बात है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और सरकारी योजनाओं के लाभ गिनाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी योजनाएं किसी भाषा, धर्म तक सीमित नही हैं. योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है. सरकार गरीबों के लिए समस्त सुविधाओं का प्रबंध कर रही है. अब किसी श्रमिक को किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़ेगा. सभी को सुरक्षा दी जा रही है.


विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की कुछ लोग ऐसे हैं जो किसानों, मजदूरों का हित नहीं होने देना चाहते हैं. उनकी दलाली बन्द हो जाएगी, राजीव गांधी सही कहते थे कि 100 में से 85 रुपये दलाल खा जाते है, हमने वो खत्म किया है. जो लोग विरोध कर रहे हैं वो संविधान का उल्लंघन कर रहे है. वो लोगो को गुमराह कर भ्रम की स्तिथि पैदा करने का काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



योगी सरकार का फैसला- डीसीपी को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई का अधिकार


अतीक के कब्ज़े से खाली कराई गई जमीन पर बनेगा चुनाव आयोग का दफ्तर, रखी जाएंगी EVM और VVPAT