Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में एक होटल में युवती का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बुधवार को मृत युवती के परिजन नैनीताल पहुंचे. उन्होंने युवती का शव अपने सुपुर्दगी में लिया, जिसके बाद पुलिस को सारी सच्चाई बताई. उन्होंने बताया कि युवती जिस व्यक्ति के साथ नैनीताल आई थी, वह युवती का पति नहीं है बल्कि वह पहले से शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे हैं. वह युवती का प्रेमी था और उसको बहला-फुसलाकर नैनीताल ले आया था.


दरअसल नैनीताल के होटल में मुरादाबाद निवासी 32 साल की इरम खान का शव मिला था. जिसकी जांच नैनीताल पुलिस कर रही थी. बुधवार को इरम के परिजन नैनीताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि युवती के साथ होटल में रुका हुआ शख्स उसका पति नहीं था. अब तक पुलिस इस बात को मान कर चल रही थी कि युवती के साथ जो होटल में रुका हुआ शख्स था, वह उसका पति था.


'शादी के लिए परेशान कर रहा था शख्स'


युवती के परिजनों ने बताया कि वह शादीशुदा नहीं थी और उसके साथ होटल में जो शख्स रुका हुआ था, वह शादीशुदा था बल्कि तीन बच्चों का पिता था. मृत युवती की मां ने बताया कि वह शख्स उनकी बेटी को बीते एक साल से शादी करने के लिए परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की थी. इसके बाद शख्स कई बार युवती को को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था.


आरोपी की तलाश कर रही पुलिस


युवती की मां ने आगे बताया कि सोमवार को शख्स की ओर से किसी व्यक्ति ने बेटी को कॉल पर बात करने के लिए कचहरी में बुलाया था, जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने कॉल की लेकिन बात नहीं सकी. इसके कुछ देर बाद बेटी से बात हुई तो उसने कहीं जाने की बात कहकर कॉल काट दी. आरोप है कि शख्स उसकी सोने की चेन और मबाइल भी ले गया. उन्होंने शख्स पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: नैनीताल में जंगल से लकड़ी लाने गई महिला, हाथी ने पैर से कुचलकर ले ली जान