Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोनकपुर स्टेडियम में तैनात महिला हॉकी कोच नेहा सिंह को उनके ही एक छात्र ने बुरी तरह पीट दिया जिस से महिला कोच घायल हो गयी. पीड़ित कोच के मुताबिक युवक को उन्होंने ट्रेनिग के दौरान समझाने की कोशिश की तो उसने उनके साथ बदसलूकी की और हॉकी से उन पर हमला कर दिया. जिससे उनके हाथ मे फ्रैक्चर हो गया.  पुलिस ने पीड़ित महिला कोच की शिकायत पर सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.


नेहा सिंह रामपुर के ज्चालानगर की रहने वाली हैं. नेहा सिंह ने बताया कि पवन नाम युवक स्टेडियम में उनके निर्देशन में हॉकी का अभ्यास करता है. दो दिन पहले अनुशासनहीनता के कारण उसको मैच से बाहर कर दिया गया था. कोच ने बिना अनुमति उसे खेलने के लिए मना किया था, लेकिन वह स्टेडियम में आकर अभ्यास करने लगा. इस पर कोच ने नाराजगी जताई और कहा कि किससे अनुमति लेकर तुमने हॉकी स्टिक ली. कोच ने उसे डांटा तो वह गाली गलौज करने लगा और हॉकी स्टिक से उसने कोच पर तीन चार प्रहार कर दिए जिस से महिला कोच घायल हो गयी. 


क्या बोली हॉकी कोच नेहा सिंह
नेहा सिंह ने बताया की पहले तो पवन ने मुझे गाली दी. इसके बाद बोला मैं हॉकी से तेरा सिर फाड़ दूंगा. मैंने उससे कहा कि तेरी इतनी हिम्मत कि तू मुझे हॉकी से मारेगा, इतना सुनते ही उसने जोर से मेरे सिर पर हॉकी का वार किया. मैंने अपने सिर को बचाने की कोशिश में हाथ आगे किया. जिसकी वजह से मेरे लेफ्ट हैंड की हड्डी टूट गई. मेरे दाहिने हाथ की हथेली फट गई और उसमें डॉक्टर को 5 टांके लगाने पड़े हैं. 


पीड़ित महिला कोच की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला कोच ने बताया कि आरोपी की मां स्टेडियम के पास ही खोखा लगाती हैं. पीड़ित कोच ने बताया की पवन नाम का युवक करीब 2 महीने से उनके पास हॉकी की प्रैक्टिस करने आ रहा था. 2 दिन पहले वो प्रैक्टिस के दौरान बार-बार गलतियां कर रहा था. उसे समझाने के बाद भी वो सुधार नहीं कर रहा था. इस पर उसे डांट दिया था. सुधार नहीं होने पर उसे प्रैक्टिस से बाहर भी कर दिया था. 


ये भी पढ़ें: आकाश आनंद को रास नहीं आया राहुल गांधी का बयान, कहा- 'सावधान रहिएगा, सबको गुलाम समझते हैं'