Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रसिद्ध यूट्यूबर और कथित हकीम अब्दुल्लाह पठान समेत तीन लोगों पर गोरखपुर की युवती ने सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया है. युवती ने गर्भपात कराने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर कुंदरकी थाने में यूट्यूबर अब्दुल्लाह पठान और उसके भाई ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक सहित तीन लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर ने उसे अपने दवाखाने में नौकरी देने के बहाने बुलाकर पहले दुष्कर्म किया और साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर उसका शोषण किया. 


गोरखपुर की रहने वाली युवती का आरोप है कि 2021 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसका परिचय कुन्दरकी के रहने वाले यूट्यूबर अब्दुल्लाह पठान से हुआ था. अब्दुल्लाह पठान ने उसे बताया कि वह कुन्दरकी में दवाखाना चलाता है. नौकरी का झांसा देकर जुलाई 2021 में उसने युवती को कुन्दरकी अपने घर बुला लिया. उसने नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना ली. होश में आने पर उसने यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं तो शादी का झांसा देकर उसे शांत करा दिया गया.  


अब्दुल्लाह और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज
युवती का आरोप कि अश्लील फोटो और वीडियो की वजह से अब्दुल्लाह उसे ब्लैकमेल करता रहा और बदनामी के डर से वह चुप रही. अब्दुल्लाह पठान का भाई अब्दुल मलिक जो ढकिया जुम्मा गाँव का ग्राम प्रधान भी है. अब्दुल मलिक अपने एक अज्ञात साथी लेकर उसके कमरे पर गलत इरादे से पहुंचा और दोनों ने तमंचे के बल पर युवती के साथ बलात्कार किया. युवती ने जब इसकी शिकायत युवती ने अब्दुल्लाह पठान से की तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और चुप रहने को कहा. फिलहाल युवती के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कुंदरकी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 


डेढ़ मिलियन सब्सक्राइबर्स है अब्दुल्ला पठान के
आपको बता दें कि यूट्यूब पर अब्दुल्ला पठान के  लगभग डेढ़ मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. जहां वह खुद को ताकतवर दिखाते हुए वीडियो बनाता है. इसके साथ साथ अपने देसी दवाखाने में आए मरीजों को दी दवाइयों को और उसके लाभ के बारे में भी बताता है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर के महीने में यू ट्यूबर और कथित हकीम अब्दुल्लाह पठान दवाखाने पर स्वास्थ्य विभाग की छापे मार कार्रवाई से सुर्ख़ियों में आया था. इस मामले में आरोपी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान और उसके से संपर्क किया गया तो उन्होंने ने कैमरे के सामने बात करने से तो इंकार कर दिया.


क्या कहना है अब्दुल्लाह पठान का
अब्दुल्लाह पठान का कहना है कि इससे पहले भी अप्रैल 2024 में उक्त महिला ने कोतवाली जिला महाराजगंज में इसी तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिस पर वहां की पुलिस ने पारिवारिक झगड़ा बताते हुए अपनी रिपोर्ट लगे थी. जिसकी प्रतिलिपि भी उनके पास है. यह मामला पति पत्नी के विवाद का है जिसका परिवार न्यायालय मुरादाबाद में भी एक वाद चल रहा है. पत्नी के द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया की इस मामले में पीड़ित युवती की तरफ से दी गयी शिकायत के आधार पर कुन्दरकी थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: Ranipur Tiger Reserve: रानीपुर टाइगर रिजर्व बनेगा ईको टूरिज्म हब, टूरिस्टो के लिए यहां कई सारी सुविधाओं का होगा इजाफा