Moradabad Murder: मुरादाबाद में लापता पत्रकार की हत्या से हड़कंप, जंगल में पड़ा मिला शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
Moradabad Journalist Murder Case: लापता यूट्यूबर का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. घटनास्थल के पास से एक डंडा भी बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
UP Crime News: मुरादाबाद (Moradabad) में यूट्यूब के पत्रकार की सनसनीखेज हत्या (YouTuber Journalist Killing) का मामला सामने आया है. यूट्यूबर जितेंद्र सिंह का शव शनिवार को जंगल में बरामद हुआ. घटना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र सिंह शुक्रवार को घर से पास के गांव दूल्हापुर जाने की बात कहकर निकला था. देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी.
यूट्यूबर की सनसनीखेज हत्या से फैली सनसनी
यूट्यबूर की गुमदुशदी के बाद परिजन तलाश कर रहे थे. ग्रामीणों को जितेंद्र सिंह का शव दूल्हापुर भायपुर के जंगल में मिला. घटनास्थल के पास एक डंडा भी बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने परिजनों को जितेंद्र सिंह के शव की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के होश उड़ गए. जितेंद्र सिंह का शव गन्ने के खेत में पड़ा था. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी. आशंका है कि बदमाशों ने यूट्यूबर की हत्या डंडे से वार कर की होगी.
वारदात के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
मृतक जितेंद्र सिंह कोतवाली ठाकुरद्वारा के टांडा अफजल गांव का रहने वाला था. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है घटना का जल्द अनावरण कर दिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा. पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है.