प्रतापगढ़, एबीपी गंगा। प्रतापगढ़ में सत्ता की हनक के आगे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश बेअसर नजर आ रहे हैं। आयोग के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है। जिला प्रशासन सत्ता के दबाव में कार्य कर रहा है। जिसका नतीजा यह है कि जिले में खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


दरअसल, प्रतापगढ़ में जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आवास के सामने अम्बेडकर चौराहे पर पीएम मोदी की फोटो के साथ बीजेपी की होर्डिंग लगाई गई है । होर्डिंग के बहाने सर्जिकल स्ट्राइक को कैश करने की कोशिश की गई है। होर्डिंग में मोटे अक्षरों में लिखा गया है, 'आतंकवादियो को मुंहतोड़ जवाब'। इसके नीचे लिखा गया 'फिर एक बार मोदी सरकार'। साथ ही, कमल का बटन दबाए भाजपा को जिताए की अपील भी की गई है। बता दें कि जिस रास्ते में ये होर्डिंग लगा हुआ है, यहीं से होकर जिलाधिकारी का कचहरी आनाजाना लगा रहता है। इसके बावजूद प्रशासन की अबतक इसपर नजर नहीं पड़ी है।


इसपर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अभिषेक तिवारी ने कहा, 'सिविल लाइंस स्थित अम्बेडकर चौराहा से जिला अधिकारी, चुनाव आयोग के नियुक्त प्रेक्षक वहां से होकर गुजरते हैं। वहीं, बीच चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी होर्डिंग लगी हुई है। उस होर्डिंग को देखते हुए वो अधिकारी आ जा रहे हैं, बजाए इसके की वो होर्डिंग हटवा कर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराएं। वो सीधे-सीधे चुनाव आयोग की गाइड लाइन्स का और आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं । निसंदेह इसके साथ-साथ तमाम जगहों पर नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की होर्डिंग लगी हुई हैं, जिला प्रशासन उनको उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है और सीधे-सीधे देखने को मिल रहा है ये आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है ।