होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा मोरल ग्रुप- अजय कुमार शर्मा
UP News: मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने इकाना इंडोर स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया. इस दौरान समाज की विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से सम्मानित किया गया.
UP News: राजधानी में गुरुवार को मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इकाना इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन के दौरान समाज की कई विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से भी नवाज़ा गया. इस दौरान देशभर से आये हुए कंपनी के हज़ारो पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कंपनी की योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुए सीएमडी अरुण शर्मा ने बताया कि हम अपनी कड़ी मेहनत से आज 18 वर्ष में पहुंच गए हैं. इस दौरान एफएमसीजी, एग्रो, फार्मास सहित कंपनी के विविध क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का ब्योरा देते हुए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया.
कम्पनी के एमडी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि होटल में दी जाने वाली हॉस्पिटैलिटी वर्ल्ड क्लास की होगी तथा कंपनी के अस्पतालों में हर वर्ग को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम देश की सेवा से जुड़े व्यवसाय कर रहे हैं. आज के इस आयोजन को उन्होंने युवा मोरल वर्ष महाकुम्भ का नाम दिया. इस अवसर पर मोरल भारत सम्मान से प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा, फिल्म कलाकार रजा मुराद, अभिनेता राहुल रॉय, लोक गायक एवं पर्यावरण के लिए काम करते रहने के लिए कृष्णा नंद राय तथा फूड मैन के नाम से ख्याति अर्जित कर चुके विशाल सिंह फ़ुडमैन को मोरल भारत सम्मान से नवाज़ा गया.
आयोजन में आये हजारों लोगों को अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा ने मोटिवेशनल स्पीच देकर लाभान्वित किया. इसके साथ इस मौक़े पे मोरल ग्रुप ने ग्रेट फिनश्योर नामक एक एप को भी लांच किया गया.कंपनी के तमाम पदाधिकारियों को भी सम्मानित की गया.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)